...

गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद स्वर्गीय श्री चौथमल पहलवान बरथुनिया जी की पुण्यतिथि पर दिया नो मास्क नो एंट्री का संदेश

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 04, 2020। गुरु द्रोणाचार्य उस्ताद स्वर्गीय श्री चौथमल पहलवान बरथुनिया जी की पुण्यतिथि कोरोना महामारी के कारण सादगी पूर्ण रुप से मनाई गई।
 
 
इस अवसर पर अखाड़ा समिति के बड़े उस्ताद श्री बालकिशन बरथुनिया और अध्यक्ष विपिन बरथुनिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के कारण इस बार उस्ताद की पुण्यतिथि सादगी पूर्ण रुप से मनाई गई जिसमें केवल परिवार जन और मित्र जन ही उपस्थित रहे साथ ही राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन "नो मास्क नो एंट्री" का संदेश देते हुए उस्ताद की प्रतिमा पर भी मास्क लगाया गया क्योंकि उस्ताद स्वर्गीय श्री चौथमल पहलवान बरथुनिया जी शुरूआत से ही स्वास्थ्य प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी कसरत के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते रहे। इस कारण उन्होंने 110 वर्ष की आयु प्राप्त की इसी को देखते हुए आज कोरोना संक्रमण काल के दौरान उनकी प्रतिमा पर मास्क लगाकर राज्य सरकार के जन आंदोलन नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया गया।

Read more:

कोरोना के विरूद्ध जन-आन्दोलन के तहत दस हजार फेसशील्ड का किया वितरण

सीआईडी ने कोटा में तस्कर को 60 लाख रुपए की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

मोहम्मद हुसैन कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल, 8 साल बाद हुई घर वापसी

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, नगद राशि और कार के साथ उपकरण जप्त

दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्मो की घटनाओं के विरोध में निकाली आक्रोश रैली