...

लकड़ियों के विवाद में पड़ोसी पर हमला         

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 04, 2020। अनंतपुरा थाना क्षेत्र के केवल नगर में पेड़ काटने के बाद लकड़ियां को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हो गया। जिंसमे एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर लोहे के पाइप से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का उपचार एमबीएस अस्पताल में चल रहा है।
अनंतपुरा थाना एएसआई ने बताया कि केवल नगर निवासी सागर (35) पुत्र गेपर मारू भाट के पड़ोस में रहने वाले भूरा नाम के एक व्यक्ति ने पेड़ काटने के बाद हुए विवाद में लोहे के पाइप से हमला कर घायल कर दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट आने से परिजन उसे युपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लेकर पहुचे। जहां डॉक्टरों ने जांच कर बाद उसे अस्पताल मद भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। पुलिस पूछताछ में घायल युवक सागर ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले भूरा के आंगन में बबूल का पेड़ लगा हुआ था। भूरा के कहने पर पेड़ को काटा गया। बाद में पेड़ की लकड़ियां लेने के लिये भूरा ने विवाद कर उस पर पत्थर से हमला कर दिया। सिर में चोट आने पर जब वह घर पहुचा तो भूरा लोहे का पाइप लेकर आया और सिर पर हमला कर दिया। जिससे सिर में दो जगह 12 टांके आये है।
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।