...

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 04, 2020। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पत्थर मंडी के पास ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि बालिका रोड निवासी बंटी (30) पुत्र छोटू लाल मजदूरी का कार्य करता है जो दोपहर को बाइक लेकर एक साथी राकेश के साथ मजदूरी के लिए घर से निकला था। बीच रास्ते में पत्थर मंडी के पास ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहा ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद घायल युवक अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाइक पर सवार एक अन्य युवक राकेश को दुर्घटना में मामूली चोटें आने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घायल युवक की मां ने बताया कि बंटी मजदूरी का कार्य करता है। उसके चार बेटे हैं व 10 दिन पहले उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई है, जिसमें लड़का हुआ है। वह मजदूरी के लिए घर से निकला था। थोड़ी देर बाद ही फोन पर दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Read more:

कोरोना के विरूद्ध जन-आन्दोलन के तहत दस हजार फेसशील्ड का किया वितरण

सीआईडी ने कोटा में तस्कर को 60 लाख रुपए की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

मोहम्मद हुसैन कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल, 8 साल बाद हुई घर वापसी

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, नगद राशि और कार के साथ उपकरण जप्त

दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्मो की घटनाओं के विरोध में निकाली आक्रोश रैली