
क्रेटा कार के अन्दर जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 5 years ago

पुलिस ने चारों लोगों की तलाशी ली तो उनके पास जुआ.सट्टे की राशि 4 लाख 25 हजार रुपए मिले। साथ ही ताश के पत्ते 13 सट्टा डायरी, जुआ हिसाब की दो डायरियां बरामद हुई।
लकड़ियों के विवाद में पड़ोसी पर हमला
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल
पुलिस ने जुआ खेलते बूंदी के माहेश्वरी कॉलोनी छत्रपुरा निवासी मुकेश कुमार गुर्जर (38), बूंदी जिले के जालेड़ा गांव निवासी राकेश कुमार गुर्जर (31), कुंजबिहारी गुर्जर (27) व जोधराज गुर्जर (23) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ.सट्टा की राशि ताश के पत्ते व डायरियां जब्त कर ली।
पुलिस ने 13 आरपीजीओ में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का मुखिया मुकेश कुमार है जो गिरोह बनाकर बूंदी जिले के डाबी में सट्टे का कारोबार चलाता है। मुकेश कुमार के खिलाफ सदर थाना बूंदी में 4 प्रकरण 13 आरपीजीओ में दर्ज है।
Read more:
जेईई-एडवांस्ड, 2020 में चिराग फोलोर ऑल इंडिया टाॅपर- इस वर्ष कटऑफ में सबसे बडी गिरावट
लकड़ियों के विवाद में पड़ोसी पर हमला