...

आपराधिक घटनाओं सहित बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने जंगी प्रदर्शन किया

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 11, 2020। प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं सहित बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने जंगी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता कुन्हाडी चौराहे पर एकत्रित हुए एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर पुतला जलाया।

प्रेस विज्ञप्ति ईमेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

kota BJP Yuva Morcha protest against KEDL

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार पर से आम जनता का विश्वास समाप्त हो चुका है। जिस प्रकार दिन प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पूरे देश में अपराध के मामले में राजस्थान सर्वोच्च स्थान पर है।

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

बिजली के बिलों सहित युवाओं में बेरोजगारी इन सब विषयों को लेकर जनता आक्रोशित है। ऐसा लग रहा है प्रदेश में सरकार बेबस हो चुकी है मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रयासरत हैं आज जहां एक और प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उन पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है।  

शराबी पति से दुखी होकर उसकी हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

युवा मोर्चा प्रदेश की आम जनता के समस्याओं के लिए सड़क पर संघर्ष करने के लिए तैयार है आने वाले समय में युवा मोर्चा का कार्यकर्ता गली-गली जाकर इस सरकार की नाकामियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगा। प्रत्येक वार्ड स्तर पर हल्ला बोल कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अंत में कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री मयंक विजयवर्गीय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read more: