
कौन बनेगा करोड़पति में छाई एलन की छात्रा कोमल, जीते 12.50 लाख
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES OCTOBER 13, 2020। कौन बनेगा करोड़पति (KBC 12) के सोमवार एपिसोड में जोधपुर (राजस्थान) निवासी 20 साल की कोमल टुकडिया ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीत गयी। जोधपुर निवासी कोमल ने अपने विचारों से महानायक अमिताभ को बेहद प्रभावित किया।
महानायक अमिताभ बच्चन ने कोमल से कहा- आप जैसी कंटेस्टेंट के लिए मैं बार-बार नहीं, हजार बार उठने को तैयार हूं-
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
महज 13 साल की उम्र में सगाई हो गई थी और 18 साल की उम्र में शादी होना तय हुई थी, जो नहीं हुई।
कोमल ने सरकार द्वारा बनाये गए बाल विवाह क़ानून के बारे में कहा की लड़की की 18 की उम्र के बाद शादी की जा सकती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप 18 की उम्र में ही उसकी शादी कर दो। मैं यह रोकना चाहती हूं, जो सारी लड़कियां ये नहीं बोल पाती हैं मैं उनके लिए खड़ी होना चाहती हूं।
मेरा बर्थडे भी 8 मार्च को आता है, जो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और मुझे लगता है कि यह भगवान का संकेत हैं कि तुम लड़कियों के लिए कुछ करो और मैं जरूर करूंगी।'
मूलरूप से भगत की कोठी जोधपुर की रहने वाली कोमल एलेन कॅरियर इंस्टीटयूट में 2017-18 बैच की स्टूडेंट रही। उन्होंने लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी में रहकर पढ़ाई की थी।
शो के दौरान रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े सवाल के लिए कोमल ने एलन के फैकल्टी प्रदीप नारायण सिंह यादव (PNSY) सर से ही सवाल किया, इस सवाल का प्रदीप सर ने सही जवाब भी दिया और कोमल ने 12.5 लाख रुपए जीते।
प्रॉपर्टी विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
यह था 25 लाख का प्रश्न जिसका उत्तर कोमल नहीं दे पाई -
1990 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोड नेम क्या था ?
- ऑपरेशन तलवार
- ऑपरेशन कटार
- ऑपरेशन कृपाण
- ऑपरेशन ढाल
इस प्रश्न का सही जवाब ऑपरेशन तलवार था। कोमल टुकडिया को 25 लाख रुपए के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं आता था और इसके चलते उन्होंने शो को क्विट कर दिया