...

सीआईडी इंटेलीजेंस के कांस्टेबल प्रमोद शर्मा पर हुई फायरिंग का खुलासा, घटना में शामिल एक अभियुक्त गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 13, 2020।  कोटा शहर के व्यस्तम इलाके डीएवी स्कूल तलवंडी कोटा में चाय की दुकान पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

प्रॉपर्टी डीलर था अभियुक्तों के निशाने पर बीच-बचाव में कॉन्स्टेबल को लगी गोली
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की दो प्रॉपर्टी डीलरों के बीच विवाद के चलते गोली चलने की ये वारदात हुई। इसमें प्रॉपर्टी डीलर सुभाष बागड़ी को निशाना बनाया था, लेकिन गोली घटनास्थल पर मौजूद कांस्टेबल प्रमोद शर्मा को लग गई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों की पहचान की है, इसमें एक को गिरफ्तार कर लिया है।
 
 
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए 8 टीमें गठित की गई तथा सौ से ज्यादा व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के 5 किलोमीटर के एरिया में करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। तकनीकी अनुसंधान से सामने आया कि वारदात के समय जो व्यक्ति बाइक पर आए थे, वापस जाते वक्त उनमें से एक व्यक्ति बाइक से फरार हुआ। जबकि दूसरा व्यक्ति पैदल ही जवाहर नगर की तरफ भागा था। दूसरा छानबीन में यह तथ्य सामने आया कि पहले गोली प्रॉपर्टी डीलर सुभाष बागड़ी पर चलाई गई थी, लेकिन फायर मिस होने से उसे बचने का मौका मिल गया। दूसरी बार किए फायर में गोली कांस्टेबल को लग गई।
 
 
इस तथ्य के मद्देनजर सुभाष बागड़ी से पूछताछ की गई तथा उससे जुड़े विवादों को लेकर पड़ताल की तो सामने आया कि बोरखेड़ा निवासी सुरेंद्र मीणा से इसका लेनदेन का विवाद है। सीसीटीवी फुटेज में पैदल जाते हुए व्यक्ति का फोटो सुरेंद्र मीणा के करीबियों को दिखाया गया तो उन्होंने उसकी पहचान कोटा जिले के बपावर निवासी सुमित गुर्जर के रूप में की। पुलिस ने इस पर सुमित गुर्जर को गिरफ्तार किया। जबकी सुरेन्द्र मीणा की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार गोली सुरेंद्र मीणा ने ही चलाई थी।