KOTATIMES OCTOBER 17, 2020। कोटा ग्रामीण थाना मण्डाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के आरोप में शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
श्री शरद चौधरी पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि जिले मे अवैध शराब की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया। सुचना मिली की शराब तस्कर शिवराज बंजारा काफी दिनो से हथकड शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर टीम द्वारा तस्कर शिवराज बंजारा पर निगरानी शुरू कर पीछा किया तो शिवराज बंजारा गोयल फैक्ट्री के पास 15 लीटर हथकड शराब के साथ पकडा गया। शिवराज बंजारा अमरकुंआ से हथकड शराब मोटरसाईकिल से लाकर गोयल फैक्ट्री के पास मजदुरो को थैलियो मे बेच रहा था। शिवराज बंजारा शराब तस्करी करने का काफी शातिर अपराधी है। जिसके विरूध पुर्व मे भी कई प्रकरण दर्ज है।
थाना मण्डाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर रोकथाम करते हुए शातिर शराब तस्कर शिवराज पुत्र श्री रतनलाल को 15 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब, बिक्री राशि 860 रूपये व एक मोटरसाईकिल सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त कर धारा 16/54,16/21 एक्साईज एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया।
एलन के छात्र शोएब आफताब बने नीट टॉपर, 720 में 720 अंक पाकर रचा इतिहास