कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में चुनाव दिनांक 29 अक्टूबर 2020 गुरुवार और कोटा दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में चुनाव दिनांक 1 नवम्बर 2020 रविवार को संबंधित मतदान क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में परक्राम्य लिखित अधिनियम के तहत अवकाश रहेगा ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें। राज्यपाल की आज्ञा से यह आदेश निदेशक बजट शरद मेहरा ने जारी किए हैं।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
नगर निगम आम चुनाव में
नगर निगम आम चुनाव में नामांकन भरने के अंतिम दिवस सोमवार को 602 अभ्यर्थियों द्वारा 673 नामांकन भरे गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा उत्तर नगर निगम में 263 उम्मीदवारों द्वारा 279 नामांकन तथा कोटा दक्षिण नगर निगम में 339 उम्मीदवारों द्वारा 394 नामांकन भरे गए। अब तक कोटा उत्तर में कुल 275 उम्मीदवारों द्वारा 291 नामांकन तथा कोटा दक्षिण में कुल 357 उम्मीदवारों द्वारा 415 नामांकन भरे जा चुके है।
स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट अहम कडी- जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से चुनाव सम्पन्न कराने में अहम कडी होते है। सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण लेकर टीम भावना के साथ मतदान दिवस पर त्रुटिरहित एवं शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराये।
मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
[caption id="attachment_4384" align="aligncenter" width="300"]
[/caption]
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्य को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव का अलग-अलग महत्व होता है तथा उसकी अलग-अलग प्रक्रिया होती है। चुनाव दायित्व में नियुक्त सभी कार्मिकों को प्रत्येक चुनाव को गम्भीरता से लेते हुए आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराना होता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से चलाने में समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए दिए गए दायित्वों का पूरी पारदर्शिता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करे कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। कोरोना गाईडलाईन की पालना प्रत्येक केन्द्र पर सुनिश्चित की जावें।
पुलिस अधीक्षक शहर ने कहा कि चुनावी दायित्वों का पारदर्शिता के साथ समय पर निर्वहन प्रत्येक चुनाव के शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में अहम भूमिका है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के सुपरवाईजरी के अधिकारी प्रत्येक मतदान केन्द्र का भली-भांति निरीक्षण करे। संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर आम मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मतदान दिवस पर प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पालना कराने, कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए मतदान पूर्ण गति के साथ निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती भागवंती जेठवानी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को मतदान दलों के साथ निर्बाध शांतिपूर्वक चुनाव में काम लेकर आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों के दायित्व, अधिकार एवं ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा, मतदान प्रशिक्षण के अतिरिक्त प्रभारी रमेश चन्द शर्मा, निर्वाचन विभाग के दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को नोटिस जारी किए गए है।