KOTATIMES OCTOBER 22, 2020। नगर निगम आम चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिवस तक दोनों निगम क्षेत्रों में 83 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिये। अब 150 वार्डों में 514 उम्मीदवार मैदान में है।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
Contact for Advertisemnt-8690379126
नामांकन वापसी के बाद 514 उम्मीदवार मैदान में
नगर निगम कोटा उत्तर के कुल 70 वार्डों के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 225 मैदान में हैं। वार्ड संख्या 1 से 10 में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 11 से 20 में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 21 से 30 में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 31 से 40 में 8 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 41 से 50 में 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 36 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 51 से 60 में 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 61 से 70 में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 31 उम्मीदवार मैदान में हैं।
चंबल नदी में आज से बाेटिंग शुरू हुई, मात्र 800 रुपए 1 घंटे का किराया
नगर निगम कोटा दक्षिण के कुल 80 वार्डों के 48 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 289 मैदान में हैं। वार्ड संख्या 1 से 10 में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 44 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 11 से 20 में 2 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 21 से 30 में 5 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 33 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 31 से 40 में 7 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 41 से 50 में 11 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 51 से 60 में 3 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 61 से 70 में 9 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिये अब 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। वार्ड संख्या 71 से 80 में 4 उम्मीदवारों ने नामांकन वापिस लिय अब 31 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कोटा नगर निगम चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्तिथ रहने वाले 136 कार्मिको को नोटिस जारी किया
निगम चुनावों में वाहन व लाउडस्पीकर के उपयोग की गाईडलाईन जारी
वार्डो की संख्या बढने से छोटे हो गए वार्ड -
कोटा में दो नगर निगम बनने के बाद वार्डो की संख्या बढा दी गयी जिससे वार्ड काफी छोटे हो गए है। हर एक वार्ड का क्षेत्रफल कम होने के कारण हर वार्ड में मतदाताओ की संख्या काफी कम हो गयी है जिससे इस बार हर वार्ड में जीत हार का अंतर बहुत कम रहेगा।
दोनों नगर निगमों में 150 में से करीब एक तिहाई वार्ड ऐसे है जहाँ राजनीतिक दलों के अलावा टिकट नहीं मिलने से नाराज बागी और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। हालात यह है कि कई वार्ड ऐसे है जहाँ एक बार में 5 से लेकर 10 तक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम आम चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिवस तक दोनों निगम क्षेत्रों में 83 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिये। अब 150 वार्डों में 514 उम्मीदवार मैदान में है।
- प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद भी कई वार्ड ऐसे रहेंगे जिनमें तीन से पांच प्रत्याशी वार्ड में मतदान में भाग लेंगे इन वार्ड में मुकाबला त्रिकोणीय और रोमांचक हो सकता है-
- वार्ड का क्षेत्रफल कम होने के कारण हर वार्ड में मतदाताओं की संख्या काफी कम हो गई है जिससे इस बार हर वार्ड में जीत हार का अंतर बहुत कम रहेगा-
- कोरोनावायरस के कारण एक ओर जहां मतदाताओं की वोटिंग करने में भी गिरावट का अनुमान है तो हर एक वोट हर वार्ड में एक अहम रोल प्ले करेगा-
- कोरोना के कारण चुनाव प्रचार के परंपरागत तरीको को बदलना होगा - डिजिटल प्रचार पर देना होगा ज्यादा ध्यान,नहीं तो चुनाव में सूपड़ा साफ़ हो सकता है-
- कम उम्र और नौजवान उम्मीदवारों से मिल सकती है कड़ी टक्कर- अनुभवी उम्मीदवारों को भी उठाना पड़ सकता है नुकसान
कोटा नगर निगम चुनाव पर स्पेशल कवरेज - by Kotatimes