KOTATIMES OCTOBER 23, 2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 फाटाखेडा के पास मोटर साईकिल सवार जोधराज गुर्जर से मारपीट कर मोटर साईकिल, मोबाईल, पर्स छिन कर डकैती के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
श्री शरद चैधरी, पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा ग्रामीण ने बताया की जोधराज गुर्जर 19 अक्टूबर को मोटर साईकिल से मंदारिया से केबलनगर कोटा आ रहा था। फाटाखेडा के पास रात्री करीब 12.30 बजे एक काले रंग की कार से 05 युवक आये। उन्होने कार को मोटर साईकिल के आगे लगा दी तथा जोधराज गुर्जर के साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाईकिल, मोबाईल पर्स, 04 हजार रूपये छिन कर ले गये।
कोटा नगर निगम चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्तिथ रहने वाले 136 कार्मिको को नोटिस जारी किया
निगम चुनावों में वाहन व लाउडस्पीकर के उपयोग की गाईडलाईन जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात बदमाशो की गिरफ्तारी हेतु श्री पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के सुपरविजन, वृत्ताधिकारी कोटा ग्रामीण श्री रणविजय सिंह के निर्देशन एवं श्री महेश कुमार उ0नि0 थानाधिकारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। सम्पूर्ण जिले मे नाकाबन्दी करवाई जाकर, सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिग देखा गया। इस प्रकार के अपराधों मे पूर्व मे चालानशुदा अपराधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अज्ञात बदमाशो के भागने के संभावित रास्तों के सी0सी0टी0वी0 के फुटेज निकालवाये गये।
कोटा नगर निगम चुनाव-अंतिम दिवस तक दोनों निगम क्षेत्रों में 83 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिये
तकनिकी अनुसंधान से पता चला की बदमाश मोटर साईकिल को फाटाखेडा से सुकेत, झालावाड, भवानीमण्डी की तरफ ले कर गये है। इस पर इलाके क्षेत्र मे सघन तलाश करवाई गई एवं सी0सी0टी0वी0 के फुटेज निकलवाये गये। सी0सी0टी0वी0 फुटेज से घटना में प्रयुक्त कार नम्बर आरजे 14 सीएम 9428 का पता चला।
घटना में प्रयुक्त कार जप्त एवं फरियादी की मोटर साईकिल व पर्स बरामद
जिला परिवहन कार्यालय झालावाड से वाहन स्वामी का नाम पता निकलवाया तो उक्त कार फोर्ड फिगों का रजिस्टर्ड स्वामी का नाम पता भवानीमण्डी का होने से श्री गोपीचंद आर0पी0एस0 वृताधिकारी भवानीमण्डी झालावाड से समन्वय स्थापित कर भवानीमण्डी क्षेत्र मे अज्ञात बदमाशो एवं कार की तलाश करवा कर तीन संदिग्ध युवकों का मय कार डिटेन किया गया।
तीनो संदिग्ध युवकों की औसत उम्र 20 से कम
सदिग्ध युवक राहुल सिंह खिंची पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह उम्र 21 साल,मयंक उर्फ बिटटू पाटीदार पुत्र रामगोपाल उम्र 19 साल तथा राहुल साल्वी पुत्र श्री बाबुलाल उम्र 19 साल पूछताछ की गई।
गिरफ्तार मुल्जिमानों ने पूछताछ में घटना में शामिल अन्य मुल्जिमान कुशाल पाटीदार अजय सिंह उर्फ शक्ति सिह उर्फ टिल्लु के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फरार मुलजिमान कुशाल पाटीदार एवं अजय सिह की तलाश जारी है।