
कोटा नगर निगम चुनाव -प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 28, 2020।। जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं शान्तिपूर्वक चुनाव के लिए टीम भावना के साथ कार्य करते हुए नगर निगम चुनाव में अपने दायित्व निर्वहन करें।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को नगर निगम चुनावों के लिए अन्तिम प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल रवाना के समय कॉमर्स कॉलेज में उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि किसी भी चुनाव को शान्तिपूर्वक एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने में मतदान दल के सदस्य की अहम भूमिका है। सभी सदस्य स्वयं निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि मानकर प्रत्येक कार्य को समय पर एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करें।
नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम का रेंडमाईजेशन सभी प्रत्याशियोंके समक्ष टैगोर सभागार में किया गया
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणों के दौरान दी गई जानकारी एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी दायित्व टीम भावना के साथ पूरे करे। मतदान दिवस पर मॉकपोल से लेकर मतदान समाप्ति तक दिए गए दायित्वों को निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने मतदान दिवस पर कोरोना गाईडलाईन की अक्षर से पालना कराते हुए मतदान के दौरान पूरी सावधानी एवं सर्थकता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें।
कोटा नगर निगम चुनाव-अंतिम दिवस तक दोनों निगम क्षेत्रों में 83 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिये
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वे किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र पर आचार सहिंता की सख्ती से पालना कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान कर्मियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है किसी भी आपात स्थिति में उन्हें पूरा सम्भल प्रदान किया जायेगा। उन्होंने ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने तथा प्रशिक्षण व निर्देशिका में बताई गई जानकारी का उपयोग करने का अव्हान किया।
पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य निर्भीक होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता एवं भ्रमणशील पुलिस पार्टियों का गठन किया गया है। उन्होंने मतदान कर्मियों, पुलिस बल के जवानों को मतदान दिवस पर कर्म व वचन से पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सभी दायित्व पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दल के सदस्य व पुलिस के जवान टीम भावना के साथ निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि बनकर चुनावों में दिए गये निर्देशों की पालना समय पर सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी भागवंती जेठवानी ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का मतदान के दौरान उपयोग करे। उन्होंने ईवीएम की तैयारी, मॉकपोल से लेकर मतदान प्रक्रिया समापन तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षर से पालना करने का आव्हान किया।
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की डायरी, मॉकपोल एवं मतदान की सभी कार्यवाहियों को पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
कोटा नगर निगम चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्तिथ रहने वाले 136 कार्मिको को नोटिस जारी किया
निगम चुनावों में वाहन व लाउडस्पीकर के उपयोग की गाईडलाईन जारी
सहायक कलक्टर एवं आरओ कोटा उत्तर मोहम्मद ताहीर ने मतदान पार्टी के सभी सदस्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण देकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
555 मतदान केन्द्र
कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में 555 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 32 हजार 655 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोटा उत्तर में 225 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नगर निगम आम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोटा नगर निगम क्षेत्र उत्तर और दक्षिण के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
आदेशानुसार उप वन संरक्षक वन्य जीव आलोक नाथ गुप्ता और निदेशक गौ पालन खजान सिंह को सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आलोक नाथ गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय उप वन संरक्षक वन्य जीव कोटा कमरा नं.-6 और दूरभाष नम्बर 0744-2321293 है। वहीं, खजान सिंह का मुख्यालय सर्किट हाउस कोटा कमरा नं.-1 है। इनका मोबाइल नम्बर 94140-15939 है। चुनाव समस्याओं के संबंध में जनसाधारण द्वारा पर्यवेक्षक महोदय के मोबाइल या दूरभाष अथवा उनके कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य ने वाणिज्यिक कर विभाग, आबकारी विभाग एवं वित्त विभाग के अधीनस्थ राजस्व अर्जन करने वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नगर निगम चुनाव की चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखे जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ से आग्रह किया है।
उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कराने और वर्तमान में इन विभागों के जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई है, उनकी चुनाव ड्यूटी निरस्त करवाए जाने का आग्रह भी किया है।
कोटा 28 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम आम चुनाव में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देश दिए हैं कि मतदान पश्चात सेक्टर अधिकारी के अधीन लगे हुए मतदान दल के द्वारा संबंधित प्रकोष्ठों की समस्त सामग्री जमा कराने पर ही सेक्टर अधिकारियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
कोटा 28 अक्टूबर। मतदान के दौरान कोविड-19 से बचाव की गाइड लाइन की पालना करनी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। केवल मतदाता की पहचान पर संदेह होने पर ही मास्क हटाया जा सकेगा। मतदान दिवस पर मतदान के लिए आने वाले प्रत्येक मतदाता को केन्द्र में प्रवेश से पहले सैनेटाइज करने के बाद ही मतदान के लिए कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के मतदान करने के लिए यथासंभव तीन पंक्तियां पुरुष, महिला और दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग होगी। प्रत्येक पंक्ति में मतदाताओं के लिए 6 फीट की दूरी पर खड़े रहने के लिए पूर्व से ही गोले निर्धारित किए जाएंगे। यहां प्रत्येक मतदाता मतदान के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे। गोलों की संख्या से अधिक मतदाताओं को मतदान भवन से बाहर रखा जाएगा। यहां भी इन मतदाताओं को राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी।