...

अज्ञात बदमाशो से लूटे हुए ट्रक को बरामद कर 3 मुलज्मिों को गिरफ्तार किया

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 30, 2020। थाना सुल्तानपुर ने अज्ञात बदमाशो से लूटे हुए ट्रक को 6 घंटे में बरामद कर 3 मुलज्मिों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चैधरी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर पर श्री रामगोपाल मीना पुत्र लोहरेलाल उम्र 45 साल निवासी बेहर का पुरा तहसील मण्डरायल थाना लांगरा जिला करौली मय चालक हप्पी पुत्र गुलाब प्रजापत के उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट की गयी कोटा से भगवती कोटा स्टोन से कोटा स्टोन भरकर कोटा इटावा रोड राजमार्ग से धौलपुर के लिये रवाना हुआ तथा समय करीब 7.30 बजे पर राधिका ढाबा सुल्तानपुर आये। जहा पर मैंने व ट्रक चालक हप्पी ने ढाबे पर खाना खाया और खाना खाकर ढाबे से रवाना होकर करीब 01 किमी दूर चले कि पीछे से एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर हीरो बिना नम्बरी जिस पर तीन व्यक्ति आये जिन्होने ट्रक को क्रोस करके मोटरसाईकिल को ट्रक के आगे लाकर ट्रक को रोकने का इशारा कर रूकवाया तो चालक हप्पी ने जो ही ट्रक को रोका तो ड्राईवर खलासी की तरफ से एक-एक व्यक्ति ट्रक पर चढ गये और नीचे खडा व्यक्ति ने जोर से आवाज लगाकर बोला कि संतोष व विष्णु इन ड्राईवर व खलासीयो को मारो तब दोनो अन्दर वाले व्यक्ति थप्पडो से हमारे साथ मारपीट करने लग गये। तभी ट्रक के अन्दर से एक लडके ने आवाज लगाई कि ललित तू मोटरसाईकिल लेकर ट्रक के पीछे पीछे आजा हम दोनो ट्रक को लेकर चलते है। इसी बीच मौका पाकर मैं वहा से खेतो की तरफ भाग गया। ये तीनो विष्णु ललित संतोष नाम के व्यक्ति मेरे ट्रक को चालक सहित लूटकर लेकर चले गये। उसके बाद जैसे तैसे करके चालक हप्पी भी उनसे बचकर निकलकर खेतो के रास्ते से मेरे पास आ गया।

मैंने 100 नम्बर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। फिर हम दोनो पैदल-पैदल ढाबे पर आये वहा से हम थाने पर आये। इन तीनो व्यक्तियो ने हमारे से लूटकर ट्रक को कोटा स्टोन पत्थर सहित ले गये है। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 215/2020 धारा 392,34 ता0हि0 में दर्ज कर तलाश पतारसी माल मुल्जिम की प्रारंभ की गई।

ईवीएम रैंडमाइजेशन क्या है

EVM का उपयोग करने से पहले दो-चरण की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में सावधानी बरती जाती है Read More....