KOTATIMES November 08, 2020। शैक्षणिक नगरी कोटा में चल रही राजस्पुथान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन अनन्तपुरा पुलिस ने एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
एसपी गौरव यादव ने बताया कि रविवार को अनन्तपुरा क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केन्द्र के बाहर संदिग्ध युवक घूम रहा था। पुलिस को शक होने जब पुलिस द्वारा जब युवक से पूछताछ की गई तो युवक के पास स्वयं का किसी भी तरह का कोई एडमिट कार्ड नहीं था।
प्रारंभिक पूछताछ में अभ्यर्थी ने कबूल किया है उसका नाम दीपक शुक्ला और बिहार का निवासी है । उन्होंने बताया कि राजस्थान के ही रामविलास गुर्जर की जगह मुन्ना भाई बनकर बिहार से परीक्षा देने कोटा आया है। उसने पूछताछ में यह भी बताया की परीक्षा देने के बदले उसे कुछ पैसे मिलने वाले थे।
परीक्षा केन्द्र में मे घुसने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है ।
महज कुछ रुपयों के लिए फेक अभ्यर्थी ने राजस्थान के ही रामविलास गुर्जर अभ्यर्थी का पेपर देना स्कवीकार लिया लने वाले थे। इस मामले में जिस परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया था उससे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है! पुलिस द्वारा युवक के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
जयपुर पुलिस ने भी फर्जी अभ्यर्थियों की एक गैंग को पकड़ा है- पूरा रैकेट है -
इस गैंग के सदस्य फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलाने के लिए पटना से प्लेन में यात्रा कर दिल्ली आये फिर दिल्ली से रोड से रास्ता तय कर जयपुर पहुचे थे।
दुष्कर्म के वीडियों को वायरल करने वाला 18 वर्षीय बालक गिरफ्तार.
मण्डाना हाईवे डकेती का खुलासा
कोटा ग्रामीण पुलिस की बड़ी सफलता, अपृहत हुई 6 नाबालिक बालिकाओ को किया दस्तयाब
अज्ञात बदमाशो से लूटे हुए ट्रक को बरामद कर 3 मुलज्मिों को गिरफ्तार किया
पहली बार बाल दिवस का समारोह सादगी पूर्वक मनेगा - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]