KOTATIMES November 14, 2020। पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को देर रात को गिरफ्तार कर लिया।
स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, युवतियां और ग्राहक गिरफ्तार
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि नयापुरा निवासी 23 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी विजय मीणा से एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की ट्रेनिंग के दौरान मुलाकात हुई थी। आरोपी विजय मीणा भी कोचिंग की तैयारी कर रहा था। इस दौरान आरोपी विजय मीणा ने पीड़ितों को धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन दिया। विजय मीणा ने अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलवाया और बातचीत करवाएं ताकि उसे भरोसा हो जाए।
जुलाई महीने में अशोक चौधरी ने युवती और विजय मीणा को न्यायालय में जाकर स्टांप पर लिखा पढ़ी करवाएं। उसके बाद आरोपी ने कुन्हाड़ी स्थित पंचवटी कॉलोनी में किराए का मकान लेकर पीड़िता को वहां छोड़ दिया उस मकान में विजय मीणा और पीड़िता करीब 10 दिन साथ रहें। इस अवधि में विजय मीणा ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता को समझाने के लिए 19 जुलाई 2020 को फेरे भी करवा दिए गए इसके बावजूद आरोपी उसे झांसा देकर संबंध बनाता रहा।
लूटपाट के इरादे से अज्ञात लोगो द्वारा मारपीट की घटना से महिला की मृत्यु
27 सितंबर 2020 को भी आरोपी पीड़िता के निवास स्थान नयापुरा आया और 12 अक्टूबर 2020 तक साथ रहा था शारीरिक संबंध बनाए इस दौरान बहाना बनाकर 12 अक्टूबर 2020 को विजय मीणा पीड़िता के पर्स में रखे ₹19000 और आधार कार्ड निकाल कर ले गया उसके बाद आरोपी ने उसे कभी कोई बातचीत नहीं कहीं और अपना मोबाइल बंद कर लिया।
[caption id="attachment_4672" align="aligncenter" width="580"]
Advertisement[/caption]
ADVERTISEMENT
अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले के खिलाफ 10000/रूपये का जुर्माना
एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया पुलिस ने मामले में आरोपी विजय मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।