...

दूल्हे-दूल्हन ने माता-पिता सहित नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES November 26, 2020| बूँदी जिले में कोटा संभाग कि एक अनोखी शादी हुई जहाँ शादी समारोह में नेत्रदान,अंगदान, देहदान के बारे में सारी जरुरी जानकारियां प्रदान की गयी।

कोटा बचाओं संघर्ष समिति का सरकार से आग्रह, कोविड गाइड लाइन की पालना के तहत हो कोचिंग संचालन

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

इस अनोखी शादी में संदेश दिया था दूल्हे-दूल्हन को कुछ उपहार ही देना है तो, अपना नेत्रदान-अंगदान-देहदान का संकल्प-पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन को भरकर सौंपे।

महापौर मंजू मेहरा और आयुक्त मालावत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये - राजावत, कलक्टर को दिया अल्टीमेटम

संस्था द्वारा लगाये गये शिविर में  6 लोगों ने अंगदान,43 लोगों ने नेत्रदान व 4 जनों ने देहदान के लिये लोगो ने अपनी रूचि दिखाई।

दूल्हे शुभम और दुल्हन शिल्पा ने फेरे से पहले अंगदान का संकल्प पत्र भरा।

कर्फ्यू में खुल रही शराब की दुकानें और बीयर बार पर हाड़ौती विकास मोर्चा ने जताई आपत्ति

अपनी बहू शिल्पा की सराहना करते हुए उसके ससुर रूपचंद ने कहा कि, इस तरह के शिविर का आयोजन  बहुत गौरवान्वित करने वाला पल है ।