KOTATIMES November 27, 2020| शहर में कोरोना के केस लगातार बड़ते जा रहे है। वही इसी बीच शहर में दाे भाइयाें की ऐसी शादी जिसने आाज तक नहीं देखी होगी। दाेनाें की दुल्हनाें की विदाई हेलीकाॅप्टर से हुई।
कोटा बचाओं संघर्ष समिति का सरकार से आग्रह, कोविड गाइड लाइन की पालना के तहत हो कोचिंग संचालन
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
जानकारी के अनुसार दादा की इच्छा के लिए उनकी बहुओं की विदाई हेलीकाॅप्टर से कराई गई। इस पर किराए पर हेलीकाॅप्टर मंगाया गया। दाेनाें दुल्हनाें काे उनके गांव से हेलीकाॅप्टर से ही काेटा के मैरिज गार्डन लाया गया। फेराें के बाद दाेनाें दंपती हेलीकाॅप्टर से ही अपने गांव देवली अरब तक गए। पंकज की शादी भावनीपुरा की काेमल और ललित की शादी दीपपुरा की रश्मिता से हुई है। दाेनाें की दादी काली बाई की इच्छा पूरी करने के लिए जयपुर से हेलीकाॅप्टर मंगाया गया। इसके लिए दुल्हनाें के गांव सहित मैरिज गार्डन और देवली अरब में हेलीपैड बनाए गए थे।
महापौर मंजू मेहरा और आयुक्त मालावत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये - राजावत, कलक्टर को दिया अल्टीमेटम
पंकज सीए की पढ़ाई कर रहा है और ललित खेती का कामकाज संभालता है। पंकज ने कहा की मेरी मां करीब 100 साल की हाे गई हैं ताे उनकी इच्छा पूरी करने के लिए दाेनाें दुल्हनाें की विदाई हेलीकाॅप्टर से कराई।
दूल्हे-दूल्हन ने माता-पिता सहित नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प
कर्फ्यू में खुल रही शराब की दुकानें और बीयर बार पर हाड़ौती विकास मोर्चा ने जताई आपत्ति