
जेके लोन अस्पताल में घोटाला, 30 लाख कीमत के 45 हजार PPE किट बाहर से खरीद, जबकि ड्रग वेयर हाउस में मौजूद थी PPE किट
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES November 29, 2020। कोटा मे चुनाव के बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी। वही जेके लोन अस्पताल में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है। लेकिन उस नाजुक समय में भी कोटा के जेके लोन अस्पताल के जिम्मेदार अफसरों ने राजकोष को 30 लाख रुपये का चूना लगा दिया। आपको बता दे की कोटा मेडिकल कॉलेज के पास 45 हजार पीपीई किट उपलब्ध थी, जो मार्च के बाद कोटा मेडिकल ड्रग वेयर हाउस को केंद्र की तरफ से भेज़ी गई थी।
कोटा बचाओं संघर्ष समिति का सरकार से आग्रह, कोविड गाइड लाइन की पालना के तहत हो कोचिंग संचालन
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
लेकिन फिर भी जेके लोन अस्पताल प्रबंधन ने लोकल खरीद की आड़ में 30 लाख रुपये की फिजूलखर्ची करते हुए बिना आवश्यकता के पीपीई किट खरीद ली! जबकि केंद्र की तरफ से आई हुई 45 हजार पीपीई किट मौजूद थी! आपको बता दें कि किसी भी चीज की लोकल खरीद से पहले मेडिकल ड्रग वेयर हाउस के इंचार्ज से NAC यानि नॉन अवेलेबल सर्टिफिकेट लेना पड़ता है। जिसके बाद ही इमरजेंसी मानते हुए लोकल बाजार से तुरंत परचेज की जा सकती है लेकिन जेके लोन अस्पताल प्रबंधन ने ड्रग वेयर हाउस से NAC लिए बिना ही 30 लाख रुपये कीमत की पीपीई किट खरीद ली। वहीं जब 30 लाख रुपये कीमत की पीपीई किट खरीद घोटाला का खुलासा हो गया है तो अब जेके लोन से प्रिंसिपल कार्यालय तक हड़कंप मचा गया।
बिना प्रक्रिया अपनाई की गई ये खरीद अब विवादों में आ गई है क्योंकि महामारी के दौर में सरकार अनावश्यक खर्चों पर कटौती की बात कर रही है।मुश्किल भरे दौर में लोग मुसीबतों से लड़ने के लिए फिजूलखर्ची से बच रहे हैं लेकिन उस दौर में भी कोटा में जेके लोन अस्पताल के अधिकारी सरकारी सिस्टम को लूटने में लगे है।