...

रामनगर पत्थर मंडी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते सात आरोपी गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES November 30, 2020। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने  मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना के सरकारी स्कूल के खंडहर कमरे मेंरामनगर स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
 
 
गिरफ्तार आरोपियों में अमन पर 3 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से सात आरोपियों अमन उर्फ लाला (19)पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी अल विलाल मस्जिद के पास छावनी हाल निवासी मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना,आजम खान (23) पुत्र मकसूद अहमद निवासी गली नंबर 4 उड़िया बस्ती संजय नगर विज्ञान नगर, फैजल खान उर्फ फैजी (20) पुत्र यूनुस खान निवासी मकान बंगाली कॉलोनी छावनी, गुलरेज खान उर्फ बब्बू (20)पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी अल बिलाल मस्जिद के पास छावनी हाल निवासी मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना, सोहेल (21) पुत्र मुनीर निवासी मकान अमन कॉलोनी थाना विज्ञान नगर, जुबेर खान जुब्बी (19) पुत्र शहजाद खान निवासी सद्दाम मंजिल विज्ञान नगर, शाहरुख (21) पुत्र फिरोज खान निवासी मकान नंबर  छत्रपुरा तालाब थाना विज्ञान नगर को गिरफ्तार किया गया है।
 
गिरफ्तार आरोपियों के पास से लोडेड देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस चाकू  व दो  बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है।सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम दौरानी गस्ती मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना के मेन गेट पर पहुंची जहां मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना में स्कूल में बने खाली भवन में बैठकर रामनगर पत्थर मंडी के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं सूचना विश्वास नहीं होने पर सरकारी स्कूल के खाली खंडहर के पास थोड़ी दूर पहुंचकर सरकारी वाहनों को बंद कर पुलिस पैदल दबे पांव सरकारी स्कूल के खंडन के पास पहुंची और दीवार से अंदर बैठे सातों आरोपियों को पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए सुना,जिस पर स्कूल के खंडहर कमरे को घेराबंदी कर पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल मैगजीन लोडेड, दो जिंदा कारतूस, चार चाकू, एक लकड़ी का डंडा ,मिर्च पाउडर का पेस्ट, रस्सी तथा लूट में प्रयुक्त की जाने वाली दो दुपहिया वाहन जिसमें एक स्कूटी और एक बाइक को जप्त किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी बदमाश है जिनके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न प्रकरण दर्ज है तथा वांछित भी चल रहे हैं।

दूल्हे-दूल्हन ने माता-पिता सहित नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प

कर्फ्यू में खुल रही शराब की दुकानें और बीयर बार पर हाड़ौती विकास मोर्चा ने जताई आपत्ति