
कालोनी में पड़ोस के घर मे लगे सीसी टीवी में कैद हुवे असामाजिक तत्व
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES November 30, 2020। कोटा के तलवंडी सेक्टर 2 में अज्ञात तत्वों ने गत रात घर के बाहर खड़ी एक कार के शीशे तोड़ डाले।
कोटा बचाओं संघर्ष समिति का सरकार से आग्रह, कोविड गाइड लाइन की पालना के तहत हो कोचिंग संचालन
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
कार के मालिक ने इस संबंध में जवाहर नगर थाना में एक लिखित शिकायत दी है। तलवंडी सेक्टर 2 रिहायशी कॉलोनी के कांग्रेस वार्ड प्रत्याक्षी दुष्यन्त सिंह गहलोत ने जानकारी देते हुवे बताया कि पीछे की गली में रहने वाले सत्यनारायण अग्रवाल कि गत रात अपने आएटेंन कार अपने घर के बाहर कुछ दूरी पर रोज की तरह खड़ी थी। रात के किसी समय कुछ अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मार उसकी कार के आगे पीछे के शीशे तोड़ डाले। अग्रवाल ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी कार को हजारों रुपए का नुकसान पूछचाया है। वही अज्ञात लोगों के खिलाफ जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है वही दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याक्षी दुष्यन्त सिंह गहलोत ने बताया कि दो दिन पहले भी इस तरह की घटना कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कार के कांच तोड़ ने के लिए करी थी। जो सफल नही हो पाए थे! जिस की घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें चार से पाँच असामाजिक नाबालिक बच्चे हाथों में ट्यूबलाइट, डंडे, पत्थर लेकर एक कार पर मारते हुवे नजर आरहे है। जिस का वीडियो जवाहर नगर थाने में बिट इंचार्ज को दिया है और पुलिस से स्थानीय लोगो ने पुलिस गश्त तेज करने को कहा है! वही तलवंडी वार्ड 71 में जो पूर्व में कालोनी में सुरक्षा के लिए गेट लगाए गए थे। उन को कालोनी की सुरक्षा को देखते हुवे रात्रि में बंद किये जाने चाइए ओर गार्ड पार्षद को बिठाने चाइए जिससे कालोनी में हो रही चोरी व गाड़ियों के कांच तोड़ने की घटना बंद हो सके। साथ ही आम नागरिक को जागरूक होकर अपने घरों के बहार कैमरे लगवाने चाइए।