
कोरोना इलाज के लिए चिन्हित निजी चिकित्सालयों में होगी सुविधा व सुरक्षात्मक उपकरणों की जांच
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 2,2020 । जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं एवं सुरक्षात्मक अग्निशामक उपकरणों की समय-समय पर जांच के लिए गठित समिति की बैठक अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए अनुमत किए गए अस्पतालों में आवश्यक सुविधाऐं एवं कोरोना गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में सभी अस्पतालों में अग्निशामक उपकरणों का रखरखाव एवं उपलब्धता तथा विद्युतजनित घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपायों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के लिए नगर निगम के अग्निशमन विभाग, चिकित्सा विभाग तथा विद्युत उपकरणों से संबंधित सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसओपी जारी कर उसकी पालना सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए अनुमत किए गए अस्पतालों के निरीक्षण को अधिकारियों की टीम बनाकर शुक्रवार तक मौका निरीक्षण कर आवश्यक उपकरणों व सुविधाओं के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, अधिशाषी अभियंता विद्युत, एफओ नगर निगम देवेन्द्र गौत्तम सहित केईडीएल, सिविल डिफेंस के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये अस्पताल है अनुमत-
मेडिकल कॉलेज अस्पताल, रेलवे चिकित्सालय, सुधा जनरल चिकित्सालय जगपुरा, सुधा जनरल चिकित्सालय कोटा, कोटा हार्ट चिकित्सालय, भारत विकास परिषद चिकित्सालय, जायसवाल चिकित्सालय, ओपेरा चिकित्सालय, एसएन पारीक चिकित्सालय एवं मैत्री चिकित्सालय को कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए अनुमत किया गया है।