KOTATIMES December 4 ,2020 । कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर क्षेत्र से बड़ी खबर रोड एक्सिडेंट में हुई 5 लोगों की मौत ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत हो गयी ।
बोलेरो कार में बैठे श्योपुर के मदनपुरा निवासी की हादसे के समय मौत हो। हादसे के समय बोलेरो में सवार थे 11 लोग जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही हो गई थी।
घायलावस्था में कुछ लोगो को सीएचसी सुल्तानपुर में उपचार के लिये लाया गया वही एक को घायल अवस्था में कोटा ले जाने के दौरान एक जने की हुई है। हादसे में घायल 7 लोगों को उपचार के लिए लाया गया एमबीएस अस्पताल।
उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक दीगोद थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हुआ था, कोटा धानमंडी में धान बेचकर बोलेरो सवार सभी कोटा से वापस मध्यप्रदेश की जा रहे थे कि उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से बोलेरो को टक्कर मारी, जिससे बोलेरो सड़क किनारे जा पलटी।
हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें दीगोद पुलिस सुल्तानपुर अस्पताल लेकर आई.
बोलेरो कार में बैठे श्योपुर के मदनपुरा निवासी थे सभी मृतक हादसे के समय बोलेरो में सवार थे 11 लोग जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही हो गई थी
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
पिता की जमीन पर पुत्र ने किया कब्जा,वृद्ध दंपत्ति दर-दर भटकने को मजबूर-एस.डी.एम. राजेश डागा ने दिलाया भरण-पोषण का लाभ