
लापरवाही बरतने वाले बीएलओ व सुपरवाईजरों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 6 ,2020। मतदाता सूची के पुनरीक्षण (Voter list revision program) कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित किये गये विशेष शिविर का संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने बूंदी जिले के विधानसभा क्षेत्र बूंदी व केशोरायपाटन के ग्राम गोविंदपुर बावडी, तालेडा, भरता बावडी एवं लबान गांव के बूथों का निरीक्षण किया।
5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
संभागीय आयुक्त द्वारा निरीक्षण के समय सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना में पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची को अद्यतन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित नहीं रहे, बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र नागरिकों को सूचीबद्व करें तथा अभियान के बारे में लोगों को जानकारी दें। निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए तथा कार्यक्रम के संबंध में अपेक्षित जानकारी का अभाव पाया गया। पाया गया कि बीएलओ को आधारभूत प्रशिक्षण नहीं दिया गया है साथ ही सुपरवाईजरों की भूमिका भी नगण्य पाई गई। बीएलओ द्वारा अभी तक भी डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
9 वर्षीय बालक को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल
संभागीय आयुक्त ने पाई गई कमियों को दुरूस्त करने तथा बीएलओ के कार्य की सतत मोनिटरिंग करने के लिए उपखण्ड अधिकारी बूंदी एवं केशवरायपाटन, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्य करने के निर्देश दिए है।
मास्क ही वैक्सीन-पिंकसिटी मैराथन के पोस्टर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन