KOTATIMES December 6 ,2020। कोरोना से बचाव के लिए मास्क ही वैक्सीन है आधार वाक्य के साथ इस बार केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन का आयोजन वर्चुअल रूप में होगा, जिसमें कोटा के नागरिक भी भाग ले सकेंगे। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने निज निवास पर जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी भी उपस्थित रहे।
लापरवाही बरतने वाले बीएलओ व सुपरवाईजरों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
वर्चुअल इवेंट में कोटा के नागरिक भी ले सकेगें भाग
कार्यक्रम से जुडे डा संजीव सक्सेना ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इस बार केयर्न पिंकसिटी हाफ मैराथन का 5 वां संस्करण अपनी हाफ मैराथन और 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर 2 किलोमीटर रन / वाक का एक वर्चुअल इवेंट लेकर आया है। जिससे कोरोना से बचाव के लिए मास्क के उपयोग की जानकारी दी रही है। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक वर्चुअल आधार पर होगा जिसमें प्रतिभागी किसी भी एक दिवस भाग ले सकते है, मार्ग का निर्धारण स्वयं कर सकते हैं, दूरी, दौड़ और पैदल में से विकल्प चुन सकते है। इस अवसर पर आयोजक संस्था केयर्न ऑयल एवं गैस वेदांता की ओर से हरमीत सेहरा और राहुल भी उपस्थित रहे।
5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
भाग लेने के लिए यह करना होगा-
-किसी भी नागरिक को पिंकसिटी मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा जिन्हे ई-प्रमाण पत्र तथा पदक दिये जायेगे।
पंजीकरण लिंक- Click HERE-
-प्रतिभागी को गतिविधि को रिकॉर्ड करने और गतिविधि के स्क्रीन शॉट लेने के लिए किसी भी रनिंग ऐप का उपयोग करके चलना अथवा दौड़ना होगा।
-प्रतिभागी को पंजीकरण पुष्टिकरण ईमेल में एक लिंक मिलेगा, जिसमें प्रतिभागी को रन / वॉक पूरा करने के बाद गतिविधि का स्क्रीनशॉट अपलोड करना है। यह लिंक सभी ईवेंट के दिनों में सक्रिय हो जाएगा जिसमें प्रतिभागी रन स्क्रीनशॉट अपलोड कर सकते हैं।
-यदि प्रतिभागी इवेंट की तारीखों के दौरान कई बार भाग लेना चाहता है तो प्रतिभागी कई बार पंजीकरण करा सकता है।
-डेटा अपलोड करते समय कोई पुष्टिकरण ईमेल नहीं भेजा जाएगा, बाद में ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ एक मेल साझा किया जाएगा।