...

कोटा खबर-ढाई महीने पहले गर्ल्स हॉस्टल से भागी 3 लड़कियां को जंगल से किया बरामद

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES December 6 ,2020। Anti-Human Trafficking Unit team ने ढाई महीने पहले सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास छावनी से भागी 3 लड़कियों को जंगल से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलाने पर टीम ने  करीब 3-4 किलोमीटर घने जंगलों में तीन लड़कियों को बरामद कर लिया गया।

5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

बालकल्याण समिति के समक्ष बरामद की गयी तीनो लडकियों पेश कर कुछ समय के लिए शेल्टर होम भेज दिया गया। 


Anti-Human Trafficking Unit team यूनिट के कोटा प्रभारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार  ढाई महीने पहले सावित्री बाई फूले कन्या छात्रावास छावनी से 22 सितंबर को मध्य रात्रि को 5 लडकिया भाग गई थी। इस संबंध में गुमानपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

इसके बाद एक छात्रा को पहले ही बरामद किया जा चूका है और बाकि चार लड़कियों लापता थी। इनमे से तीन को बरामद करने के बाद अब एक छात्रा बाकि है फिलहाल, एक अन्य लडक़ी की तलाश जारी है।

9 वर्षीय बालक को आवारा कुत्ते ने काटकर किया घायल

टीम ने चित्तौडगढ़, बिजौलिया, सिंगरौली मध्यप्रदेश में उक्त 4 लड़कियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया। मुखबिर द्वारा सूचना मिलाने पर टीम ने करीब 3-4 किलोमीटर घने जंगलों में सर्च करते हुए तीन बालिकाओ को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है की जंगल में किस वजह से 3 महीने तक छुपी रही हॉस्टल से भागी ये 3 बालिकाएं।

पिता की जमीन पर पुत्र ने किया कब्जा,वृद्ध दंपत्ति दर-दर भटकने को मजबूर-एस.डी.एम. राजेश डागा ने दिलाया भरण-पोषण का लाभ