मौत अंतिम सत्य है लेकिन आंकड़ों के झूठ से ये कैसा कोरोना कंट्रोल--अनुभव मित्तल
KOTATIMES December 8, 2020। सरकार ने आंकड़े छिपाने के लिए पूरी ताकत झाेंक दी है। ऐसा न हाेता ताे सरकारी सिस्टम माैताें के आंकड़े छिपाने में न लगता।
भारत बन्द :- कोटा में मंडी व्यापारी, किसानों के समर्थन में अपनी-अपनी दुकाने बन्द रखी, एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह मंडी भी बंद रही
महिला कांस्टेबल यास्मीन बानो व ग्रामीण पुलिस कांस्टेबल नजर मोहम्मद के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर
काेटा में अब तक काेराेना के कारण 242 लाेग दम ताेड़ चुके हैं। वहीं सरकारी आंकड़ाें के हिसाब से सिर्फ 147 लाेगाें की ही माैत हुई है। कोटा में सोमवार को कोविड हॉस्पिटल में 7 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें 6 महिलाएं हैं। हालांकि सरकारी रिपोर्ट में एक भी मौत नहीं दर्शाई गई है। उधर, 137 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
अब अधिकारियों के अलावा कोई सरकारी रिपोर्ट पर भरोसा भी नहीं कर रहा, क्योंकि रोजाना इसमें मौतों से लेकर पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में बड़ा गड़बड़झाला सामने आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि साेमवार काे कृष्णा नगर निवासी 65 साल की महिला, महावीर नगर थर्ड निवासी 70 साल की महिला, साबरमती कॉलोनी निवासी 73 साल के पुरुष, विज्ञान नगर निवासी 55 साल की महिला, महावीर नगर थर्ड विस्तार निवासी 65 साल की महिला, रामगंजमंडी निवासी 35 साल की महिला और बूंदी जिले के गोठड़ा निवासी 70 साल की महिला की मौत हुई है।
सैकड़ो लोगो ने हस्ताक्षर अभियान में जुड़कर किया किसान आंदोलन का समर्थन
5 लोगों की मौत, ट्रक ओर बोलेरो कार में जोरदार भिडंत