...

नाबालिग लड़की से गेंगरेप का मामला आया सामने जीजा साले ने किया लड़की से रेप

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES December 16, 2020। कोटा जिले के रामगंजमंडी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की अंता के खजुरना से खैराबाद निजी कार्यक्रम में आयी थी । खैराबाद कस्बे के जीजा साले ने नाबालिग लड़की को कस्बे के जंगल मे ले जा कर लडक़ी के साथ गैंगरेप किया।

कोटा खबर: कोटा यूनिवर्सिटी के सामने शुभ अटलांटिस अपार्माटमेंट में मामूली कहासुनी में युवक पर तानी पिस्टल

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE


पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने बताया कि पीडीता ने मय अपने माता - पिता के दिनांक 15.12.2020 को थाना रामगंजमण्डी पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 13/12/20 को समय 2 बजे दोपहर मै , मेरे माता - पिता व हमारे गांव के रूपचंन्द्र गुर्जर व उसकी पत्नि फोरूता बाई , रूपचंन्द्र गुर्जर की OMNI कार से जागरण मे मेरी मौसी के यंहा दातना गांव आए थे । दिनांक 14/12/20 को मेरे मम्मी पापा दोनो दातना रह गए तथा रूपचन्द्र व उसकी पत्नि फोरूता ने कहा कि मेरे ससुराल खैराबाद नहा - धोकर फिर आते है तो मै रूपचन्द्र के साथ खैराबाद आ गई । फोरूता बाई को रूपचन्द्र ने उसके घर पर उतार दिया और मेरे से कहा कि तुझे तेरी मम्मी पापा वापस दातना बुला रहे है । रूपचन्द्र व उसका साला मुझे OMNI मे बिठा कर जंगल मे ले गए जंहा पर रूपचन्द्र व उसके साले ने मेरे साथ बलात्कार किया । उक्त घटना दिनांक 14/12/20 को समय करीब 2 बजे दोपहर की है , इत्यादि पर प्ररकण संख्या 456/20 धारा 363 , 366A , 376 डी . भा ० द ० स ० 5 ( छ ) / 6 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री प्रमोद कुमार उप अधीक्षक पुलिस एसआईयूसीएडब्ल्यू कोटा ग्रामीण के सुपूर्द किया गया । पीडिता के बयान के दर्ज कर मेडिकल मुआयना करवाया गया

बंधा धर्मपुरा गौशाला में निगम के इंतजामों की पोल खुली, बीमार गायों को सर्दी से बचाने तक की व्यवस्था नहीं
वही बालिका के परिजनों ने अंता थाने में परिवाद दिया उसके बाद रामगंजमंडी पुलिस ने मामले को संगीन लेते हुए। एक आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है उसे जीजा बताया जा रहा है वही एक आरोपी साले अभी तक फरार चल रहा हैं जिसके लिए रामगंजमंडी पुलिस ने 2 टीमें गठित कर रखी हैं और आरोपी की तलाश की जा रही हैं ।