...

कस्बे के देहिखेड़ा गांव के मंदिर में हुई चौरी

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES December 16, 2020। कस्बे के देहिखेड़ा गांव के मंदिर में चौरी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गाव के ठाकुर जी के मंदिर में मंगलवार दोपहर बारह बजे करीब मंदिर मे चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

नाबालिग लड़की से गेंगरेप का मामला आया सामने जीजा साले ने किया लड़की से रेप

जिसमें मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर रोज की तरह गाव के ठाकुर जी के मंदिर पर सुबह पूजा अर्चना करने के बाद घर आ गये, उसके बाद रोज की भांति हर दिन 12 बजे मंदिर के कपाट बंद करने कर घर लौट आये। , कपाट पर ताला नही लगा था ,हर रोज कुंडी लगाकर ही कपाट बंद किये जाते थे। जब वापस 5 बजे मंदिर के कपाट खोलने पहुचे तो, मंदिर पुजारी की दृष्टि सामने रखी ठाकुर जी की मूर्ति पर पड़ी, जहा मूर्ति के ऊपर लगा चांदी का आधा किलो का छत्र ओर मूर्ति पर से मंगलसूत्र नही दिखे इस पर मंदिर पुजारी ने घर पर पूछताछ की पर जब घरवालो ने भी मंदिर में जाने की बात से मना किया तो मोहल्ले व गाव वालो को बुलाकर मंदिर में चौरी होने की बात बताई ।

कोटा खबर: कोटा यूनिवर्सिटी के सामने शुभ अटलांटिस अपार्माटमेंट में मामूली कहासुनी में युवक पर तानी पिस्टल

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

हालांकि पुजारी द्वारा मंदिर में चोरी की बात 12 बजे पहले की बताई , जा रही है, वही पुजारी व गाव वालो की ओर से देहिखेड़ा थाने पर चौरी होने की सूचना दी है, जिस पर तुरंत सूचना के बाद थानाधिकारी सत्यनारायण गौचर ने मौके पर पहुच कर मंदिर के आस पास रहने वाले लोगो से पूछताछ की है, वही कल जल्द मामले की जड़ तक पहुच कर मामले का खुलासा किया जाएगा ।