
घायल वानर का रेस्क्यू कर जन्तुआलय पहुंचाया, छोटे बच्चों की मदद से स्वानों से छुड़वाया
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 23, 2020। दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित गीतांजलि पार्क में वानर को गली के आधा दर्जन स्वानों के झुंड ने घेर कर जगह जगह से फ़फ़ेडक़र बुरी तरह घायल कर दिया।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
ह्युमन हेल्पलाईन के अध्यक्ष मनोज जैन अदिनाथ ने बताया कि दादाबाड़ी वार्ड 61 के पार्षद रामबाबू सोनी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि गीतांजलि पार्क परिसर में विचरण कर रहे वानर को स्वानों के झुंड ने घायल कर रखा है जिसका रेस्क्यू कर उपचार करवाने में मदद करें। अदिनाथ रेस्क्यू टीम के सेवासाथियों के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ पार्क में खेल रहे बच्चों एवं टहल रहे वृद्धजनों की मदद से स्वानों से वानर को मुक्त कराकर पशु चिकित्सक डॉ. अखिलेश पांडे की मदद से फोन पर प्राथमिक उपचार किया।
मौके पर रामबाबू सोनी, अशोक जिंदल, सुनील मेहता,दिनेश बैरागी,यतीश जैन आदि ने सहयोग किया। रेस्क्यू टीम ने वानर को प्लास्टिक की टोकरी में सुरक्षित रखकर जन्तुआलय पहुँचाया जहाँ चिकित्सक टीम द्वारा समय रहते उपचार प्रारंभ किया गया।