...

पुराने नौकर ने चाकू की नोक पर लूटपाट करने की कोशिश की, पुलिस और लोगों ने घेरकर पकडा

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES Januaray 06, 2021। विज्ञान नगर थाना इलाके में देर रात एक बदमाश सीए के घर में घुसा गया और चाकू की नोक पर लूटपाट की।

private hospital for covid treatment in KOTA

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

जानकारी के अनुसार चोर सीए के घर पर 2 साल नौकरी कर चुका है वही सीए की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से मुकाबला किया और छत पर जाकर शोर मचाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बदमाश को घर के बाहर पार्क में दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार सुरेश सोमानी का विज्ञान नगर मेन रोड पर मकान है रात करीब नौ बजे घंटी बजी तो सोमानी ने गेट खोल दिया। गेट खुलते ही आरोपी तेजी से अंदर घुस गया और सोमानी के धक्का देकर गिरा दिया, चाकू निकाल लिया। चिल्लाने पर चाकू मारने की धमकी दी। हल्ला सुनकर सोमानी की पत्नी आईं तो उन्हेंं भी चाकू की नोक पर रसोई में ले गया और अलमारी की चाबियां देने को कहा। उन्होंने अलमारी की चाबी सौंप दी। अलमारी में रखे 4 से 5 हजार रुपए लूट लिए। मौका देखकर सोमानी की पत्नी छत पर चली गई और चिल्लाने लगी। इससे मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए सूचना भी पुलिस भी मौके पर आ गए। हड़बड़ी में आरोपी सामने पार्क में भाग गया। पुलिस और लोगों ने घेरकर उसे पकड़ लिया।

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पांच व्यक्ति गिरफ्तार

अगर आपके पास बर्ड है तो सावधानी बरते - जिला कलक्टर ने ली वर्ड फ्लू रोकथाम की समीक्षा बैठक