...

अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ बडी कार्यवाही

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES Januaray 12, 2021। जिला टीम कोटा ग्रामीण व थाना कैथून द्वारा अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 290 बोतल देशी शराब, 138 बोतल अंगे्रजी शराब व 107 बोतल बीयर जप्त की जाकर 03 मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 
 
विषेष टीम का गठन:- जिला कोटा ग्रामीण क्षैत्र में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण श्री पारस जैन के सुपरविजन, जिला विषेष टीम प्रभारी श्री रामलक्ष्मण पु0नि0 के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया जाकर दिषा-निर्देष दिये गये थे। 
 
जिला विषेष टीम एवं थाना कैथून द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना कैथून क्षैत्र में अलग-अलग तीन जगहों पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 290 बोतल देषी शराब, 138 बोतल अंगे्रजी शराब व 107 बोतल बीयर जप्त की जाकर 03 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया।