गुलाब चंद कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप अपमान प्रकरण
Kotatimes
Updated 4 years ago

गुलाब चंद कटारिया द्वारा महाराणा प्रताप अपमान प्रकरण
अनुभव मित्तल कोटा! गुलाबचंद कटारिया के बयान के बाद ऐसा सोचा उनके बयान को लेकर लोगों में आक्रोश है हाड़ोती विकास मोर्चा के अध्यक्ष लाडपुरा विधानसभा प्रभात कश्यप ने कहा कटारिया जी से वरिष्ठ नेता से ऐसी टिप्पणी की विद नहीं थी ना ही कभी ऐसा सोचा था कि वह ऐसी कोई टिप्पणी करेंगे प्रभात कश्यप ने कहा कि कटारिया अपने पूर्वजों को भूल गए गुलाबचंद कटारिया ने एक बार भी नहीं सोचा आपके इन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं! दुनिया जिस मेवाड़ राज को अपने मस्तिष्क पर लगाती है उन महाराणा के लिए ऐसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग काफी निंदनीय है! पूर्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी किया था महाराणा प्रताप जी की तस्वीर का अपमान!
0 Comments