नो एंट्री मे तीन चेक पोस्ट तोड़ कर निकला ट्रक चालक, ट्रेफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 4 years ago

नौ एंट्री मे तीन चेक पोस्ट तोड़ कर निकला ट्रक चालक, ट्रेफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनुभव मित्तल कोटा! ट्रैफिक पुलिस ने रात में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक चालक को पकड़ा है! जानकारी के अनुसार ट्रक कुन्हाड़ी से आ रहा था जिसे कुन्हाड़ी में रोका गया परंतु वह नहीं रुका इसी के चलते उसे नयापुरा में रोका गया परंतु वह वहां भी तेज रफ्तार में ट्रक को नो एंट्री में ले गया ट्रैफिक पुलिस ने जवानों को सूचना देकर उसे अंटाघर सर्किल पर पकड़ लिया चालक ने बताया कि वह एमपी से आ रहा है नो एंट्री में गलती से घुस गया था डर के मारे उसने गाड़ी को तेज रफ्तार में नो एंट्री में ले लिया वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ ट्रक को जप्त कर 30000 का जुर्माना लगाया गया!
0 Comments