रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस प्ले बोर्ड से दी जा रही हिदायतें, “मास्क पहनें…
Kotatimes
Updated 4 years ago

रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक डिस प्ले बोर्ड से दी जा रही हिदायतें
"मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें रेलयात्री"
अनुभव मित्तल कोटा। रेल यात्रियों को कोविड-19 संबंधी जागरूकता संदेश देने के लिए रेल प्रशासन द्वारा हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि अभी तक रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता संबंधी पोस्टर प्रदर्शित करके तथा जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से रेल यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा रेल यात्रा के दौरान मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा था अब रेल प्रशासन द्वारा कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से भी रेल यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है । स्टेशनों पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर अब रेल यात्रियों को दूर से ही जागरूकता संदेश पढ़ने को मिल रहे हैं । जागरूकता संदेश में रेल यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि रेल सफर के दौरान मास्क अवश्य पहनें । इसी के साथ-साथ रेल सफर के दौरान सामाजिक दूरी का सख्ती के साथ पालन करने की भी हिदायत दी जा रही है ।
0 Comments