बजरी से भरा ट्रेलर दरा जंगल की गहरी खाई में गिरा
Kotatimes
Updated 4 years ago

बजरी से भरा ट्रेलर दरा जंगल की गहरी खाई में गिरा
अनुभव मित्तल मंडाना! मुकुंदपुरा हिल टाइगर रिजर्व दरा घाटी में कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर अल सुबह कोटा की ओर से आ रहा बजरी से भरा ट्रेलर दरा जंगल की गहरी खाई में गिर गया। जिससे ट्रक चालक केबिन में ही फस गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं ओर 2 जेसीबी मशीन से ट्रक में फंसे चालक को निकालने के प्रयास में जुट गई। जानकारी के अनुसार चालक नींद में होने की वजह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा चालक के दोनों पैर ट्रोले के केबिन में फसे गए। जिसे जेसीबी की सहायता से निकालने का प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन जेसीबी मशीन फसे चालक को निकालने में असफल रही। वही ग्रामीण भी हाथों से बजरी को खाली करने के प्रयास में जुटे हुए है। पुलिस द्वारा बड़ी क्रेन को बुलाया गया है। 3 घण्टे से अधिक होने के कारण चालक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इधर पुलिस व ग्रामीण चालक को बचाने के प्रयासों में जुटी हुई है।
0 Comments