वरिष्ठ युवा समाजसेवी बाबूलाल प्रजापति के जन्म दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
Kotatimes
Updated 4 years ago

अनुभव मित्तल कोटा! कोटा संभाग के उभरते हुए युवा उद्यमी व्यवसाई युवाओं के रोजगार प्रेरणा स्रोत अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति के जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ कोटा जिला ने श्रीनाथपुरम स्थिति निर्माणाधीन प्रजापति महिला छात्रावास स्थल पर पौधे लगाकर वृक्षारोपण व किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत में कोरोना काल में आकस्मिक निधन हुए परिवारो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गईl उसके बाद 21 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति, महिला प्रदेश अध्यक्ष विजयलक्ष्मी प्रजापति पार्षद, यादे शक्ति सेना संगठन की संभाग अध्यक्ष अनिला प्रजापति, महासंघ के जिला कोटा अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापति मुख्य महासचिव, किशोर प्रजापति कोटा संभाग उपाध्यक्ष भूपेंद्रप्रजापति भाया सचिव, बबलू प्रजापति कंपाउंडर, कैथून पार्षद राजकुमार प्रजापति, युवा यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुनील प्रजापति आवली रोजड़ी नयागांव प्रजापति विकास समिति के अध्यक्ष तुलसीराम प्रजापति, अध्यापक वरिष्ठ समाजसेवी गणेश प्रजापति, थर्मल इंजीनियरिंग नौरंग प्रजापति, सुनील प्रजापति, प्रदीप प्रजापति तनुज प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl
0 Comments