झालरापाटन कृष्णा बाल्मीकि हत्या मामला, हिंदू संगठनों ने किया संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
Kotatimes
Updated 4 years ago


आसिफ खान झालरापाटन! झालरापाटन में हुई दलित युवक कृष्णा वाल्मीकि की हत्या का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। हत्या के विरोध में पूरे राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर बनी हुई है। इसी कड़ी में आज कोटा में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने घोड़े वाले बाबा चौराहे से सीएड़ी सर्किल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। रैली संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने पहुंची और प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
इस दौरान पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त रहे व एडिशनल एसपी प्रवीण जैन भी मौके पर मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मुकेश जोशी ने बताया कि हिंदुओं और दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। राजस्थान में भी बंगाल की तरह हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिस तरह से अखलाक और पहलू खां के मामले में सरकार ने एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया है उसी तरह कृष्णा बाल्मीकि की हत्या के मामले में भी उसके परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और नौकरी देनी चाहिए। दलित युवक कृष्णा बाल्मीकि की हत्या से पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। राजधानी जयपुर राजस्थान में जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जा रहे हैं सरकार ने यदि न्यायोचित मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राजस्थान कांग्रेस सरकार की होगी।
0 Comments