रामगंजमण्डी : शव को देख फैली सनसनी, सेंटमेरी स्कूल के पीछे एक युवक का मिला शव

Kotatimes

Updated 4 years ago

रामगंजमण्डी : शव को देख फैली सनसनी, सेंटमेरी स्कूल के पीछे एक युवक का मिला शव

रवि मेहर रामगंजमंडी। रामगंजमण्डी में गुरुवार को अल सुबह सेंट मेरी स्कूल सुकेत रोड़ के पीछे एक खाली भूखंड में एक युवक का शव मिलने से आस पास के लोगो मे हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना पर डिप्टी मंजीत सिंह औऱ थानाधिकारी सत्यनारायण मालव जाप्ते के साथ घटनास्थल पहुचें।

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

शव की तलाशी लेने पर पर्स में आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया। मृतक युवक की पहचान रामेश्वर मीणा उम्र 40 साल निवासी हेमलखेड़ी थाना रामगंजमण्डी के रूप में हुई है।
सीआई मालव ने बताया कि कोटा कंट्रोल रूम से सूचना पर सेंट मेरी स्कूल के पीछे लाश होने पर मौके पर पहुचें जहाँ एक युवक का शव मिला जिसकी पीट पर चोटों के निशान और गले, पैर आदि जगह भी चोटे है साथ ही शव के पास एक गैस सिलेंडर का पाइप भी मिला है व आस पास शराब के फ़व्वे मीले है। प्रथम दृष्टया अज्ञात युवकों द्वारा मृतक की पिटाई कर जान से मार दिया गया। मृतक के परिजनों को सूचना की औऱ शव को हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। हालफिलहाल डॉग स्कोर्ड व फोरेन्सी टीम कोटा को सूचना दी है। हत्या के मामले में जांच जारी है।

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment