कोटा में ऑफलाइन कोचिंग शुरू, पहले ही दिन स्टूडेंट्स में उत्साह नजर आया
Kotatimes
Updated 4 years ago


कोटा. राज्य सरकार के निदेर्शानुसार कोटा में ऑफलाइन कोचिंग बुधवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन स्टूडेंट्स में उत्साह नजर आया। पेरेन्ट्स भी साथ आए और कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी सावधानियों के साथ क्लासरूम में पढ़ाई शुरू हुई। फैकल्टीज जब क्लासरूम में पहुंचे तो स्टूडेंट्स ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
How to Overcome the Fear of physics- Click here

क्लासरूम कोचिंग शुरू होने का उत्साह कोटा में उत्सव की तरह देखा जा रहा है। यहां स्टूडेंट्स और फैकल्टीज ही नहीं वरन आमजन भी खुश है। यहां ऑटो चालक से लेकर छोटे व्यापारी, सड़क किनारे थड़ी वालों, हॉस्टल संचालक, मैस संचालक सहित हर वर्ग खुश है। राज्य सरकार की घोषणा के साथ ही इंजीनियरिंग व मेडिकल में कॅरियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स के कोटा लौटने का दौर जारी है। अलग-अलग साधनों से कोटा में पिछले एक सप्ताह में हजारों स्टूडेंट्स कोटा पहुंच चुके हैं!
चलो बुलावा आया है, #कोटा ने बुलाया है-

कोटा के कोचिंग संस्थानों द्वारा बैच के अनुसार अलग-अलग तिथियों में क्लासरूम कोचिंग की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक क्लासरूम कोचिंग शुरू होगी। इसके अलावा नए बैचेज की घोषणा भी कोटा के कोचिंग संस्थानों द्वारा की गई है। कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए हर तरह से तैयार है, जो अब तक ऑफलाइन एजुकेशन ले रहे थे वे अब आॅफलाइन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
सभी का स्वागत, गाइड लाइन की पालना होगी
कॅरियर सिटी कोटा में आने वाले सभी स्टूडेंट्स का हम स्वागत करते हैं। अभिभावकों का भी धन्यवाद कि उन्होंने एक बार फिर कोटा पर विश्वास जताया। कोटा स्टूडेंट और पेरेन्ट्स की हर अपेक्षा पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पूरी पालना की जाएगी। स्टूडेंट्स के हित में वैक्सीनेशन और अन्य कार्यक्रम भी जारी रहेंगे।
0 Comments