छबड़ा प्लांट में बड़ा हादसा, चार मजदूर गर्म राख मे दबे, तीन निकाले, बारां रैफर

Kotatimes

Updated 4 years ago

-एक मजदूर को निकालने के लिए निरंतर प्रयास जारी
-पुलिस एवं प्लांट प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल मौजूद

श्यामसुंदर यादव छबड़ा, (निसं)। छबड़ा सुपर थर्मल पाॅवर प्लांट की 250 मेगावाट की चौथी इकाई में राख खाली करते समय चार मजदूर गर्म राख की चपेट में आ गए हैं, तीन मजदूरों को निकाल लिया गया, जिन्हे गंभीरावस्था के चलते उपचार के लिए बारां रैफर किया गया। वहीं एक मजदूर राख के अंदर दबा हुआ है।, जिसे निकालने के लगातार प्रसास किए जा रहे हैं।
प्लांट सूत्रो के अनुसार छबड़ा सुपर थर्मल पाॅवर प्लांट की 250 मेगावाट की चौथी इकाई का लगभग बुधवार रात एक बजे ईएसपी का हॉपर डेमेज हो गया। जिसमें भरी 40 टन से ज्यादा गर्म राख भरी थी। हॉपर के टूटने से उसमे भरी राख बिखर कर फैल गई। इस गर्म राख की चपेट में आने से वहीं कार्य कर रहे चार मजदूर झुलस गए। राख में दबे वीरेंद्र, टीकम और एक अन्य मजदूर को काफी मशक्कत कें बाद बाहर निकालकर तत्काल झुलसी हालत में छबड़ा चिकित्सालय मे लाया गया जहां चिकित्सको ने उनका प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल मजदूरों को बारां रैफर किया गया। बताया जा रहा हैं राख में दबे मजदूर भीलवाड़ा निवासी दिनेश मेहता की एसडीआरएफ की टीमो द्वारा सघन तलाशी की जा रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार भी मौके पर पहुंचे और घटना पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। वहीं, एसडीआरएफ, पुलिस, थर्मल पावर प्लांट प्रशासन का रेस्क्यू दल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात छबड़ा डीवाईएसपी ओमेंद्र शेखावत छबड़ा चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली, इसके बाद शेखावत ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया।

  • प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
  • कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

छबड़ा प्लांट के मुख्य अभियंता अजय सक्सेना ने बताया कि इस हादसे में चार मजदूर दब गए थे जिनमें से तीन मजदूरो को निकाल लिया गया हैं वही उनका उपचार भी किया जा रहा हैं, एक अन्य मजदूर को निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उक्त मामलें की प्लांट प्रशासन द्वारा जांच करवाई जाएगी।

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment