सब्जी मंडी व्यापारी के साथ आपराधिक तत्वों ने की मारपीट, व्यवारियो ने किया बाजार बंद

Kotatimes

Updated 4 years ago

सब्जी मंडी व्यापारी के साथ आपराधिक तत्वों ने की मारपीट

अनुभव मित्तल कोटा। सब्जी मंडी के एक व्यापारी के साथ आपराधिक तत्वों ने 8 व 10 के गिरोह में मिलकर जानलेवा मारपीट की। जिसके विरोध में होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाडोती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ एवं अन्य व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं व्यापारियों के साथ विरोध स्वरूप सब्जी मंडी एवं आसपास के सभी बाजार गिरजाघर की गली, घंटाघर आदि को व्यापारियों की सहमति से बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन किया। इसी के साथ ही मकबरा थाने का घेराव किया जहां पर डिप्टी राम कल्याण मीणा एवं एस.एच.ओ साहब को पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा देने की मांग की। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों पर हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं हमले चाकूबाजी मारपीट एवं जान लेवा हमला काफी समय से बढ़ता जा रहा है। होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाडोती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी पहले भी आईजी साहब एवं अन्य अधिकारियों को इस बारे में ज्ञापन दे चुके हैं परंतु अभी तक कोई सुधार नहीं हो रहा है। घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है पंकज बागड़ी ने कहा कि प्रशासन ऐसी व्यवस्था करें एवं ऐसी सजा अपराधियों को दे जिससे उनमें डर पैदा हो की अति आवश्यक है यदि लगातार ऐसा आगे भी होता रहा तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे।

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment