PVR – INOX merger to make india largest multiplex cinema
Kotatimes
Updated 3 years ago

मल्टिप्लेक्स इंडस्ट्री (multiplex industry in india) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। भारत की दो सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन- पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स लीजर के बीच मर्जर यानी विलय को मंजूरी दे दी गई हैं।यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म के त्वरित विकास से फिल्म प्रदर्शनी उद्योग COVID-19 महामारी और नाटकीय व्यवसाय पर महत्वपूर्ण दबाव से प्रभावित हुआ है। मौजूदा स्क्रीन की ब्रांडिंग के साथ क्रमशः पीवीआर और आईनॉक्स के रूप में जारी रखने के लिए संयुक्त इकाई का नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड होगा।
दरअसल, पीवीआर और आईनॉक्स (PVR-Inox) कंपनी के बोर्ड्स की आज यानी रविवार 27 मार्च को इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए काफी समय से मीटिंग चल रही थी। इस मीटिंग के बाद विलय को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ही कंपनी के नए एमडी होंगे। बता दें कि इस मर्जर के बाद अब 1500 स्क्रीन के साथ पीवीआर और आईनॉक्स देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन बन जाएगी। बता दें कि पीवीआर और आईनॉक्स दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। समामेलन के लिए शेयर विनिमय अनुपात आईनॉक्स के 10 शेयरों के लिए पीवीआर के तीन शेयर होंगे। विलय के बाद, आईनॉक्स प्रमोटर्स की संयुक्त यूनिट में 16.66 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि पीवीआर प्रमोटर्स की 10.62 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। विलय के बाद आईनॉक्स के प्रमोटर्स पीवीआर के मौजूदा प्रमोटर्स के साथ विलय की गई यूनिट में को-प्रमोटर बन जाएंगे।
0 Comments