...

दो मासूम भांजो पर जानलेवा हमला कर गला काटने वाला मामा गिरफ्तार

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE12,2020। भीमगंजमंडी पुलिस ने गुरुवार को गत दिनों आर्मी एरिया स्थित दो मासूम पुत्रों पर चाकू से गला काटने वाले आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री गौरव यादव ने बताया कि थाना भीमगंज मंडी क्षेत्र में नीरज सिंह ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी पत्नी की बुआ का लड़का गौरव कुमार सिंह निवासी छपरा बिहार जो 3 मार्च 2020 को कोटा आया था।लॉकडाउन होने के कारण घर वापस नहीं जा पाया और हमारे साथ ही रह रहा था। 4 जून 2020 को करीब 11:00 बजे गौरव ने श्री नीरज सिंह की पत्नी श्रीमती संजना कुमारी पर चाकू से जान से मारने की नियत से वार किया वह वहां से जान बचाकर बाहर आ गई तो दोनों बच्चे निकुंज सिंह (5) व क्जोयान सिंह (2) कमरे के अंदर रह गए उनके गले पर चाकू से वार कर गला काट दिया इनको आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधिक्षक महोदय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सैनी,वृत्ताधिकारी श्री भगवंत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में थाना अधिकारी भीमगंजमंडी श्री हर्ष राज सिंह खरेड़ा पु. नि. के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर प्रकरण को गंभीरता से लेकर त्वरित अनुसंधान व आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए प्रकरण का आरोपी गौरव कुमार का घटना के दिन से पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा था जिसे आज MBSH से डिस्चार्ज करने के बाद पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तथा प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी गौरव कुमार ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने उपर कर्जा होना तथा परिवादी नीरज सिंह द्वारा उधार राशि नहीं देने पर घटना कारित करना बताया है पुलिस द्वारा आज आरोपी गौरव कुमार की निशा देवासी घटनास्थल कराया गया पूछताछ की जा रही है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE
Join Us on Faebook:CLICK HERE

Read More:

 
 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment