...

सिद्धार्थ शर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ब्राह्मण कल्याण परिषद ने दिया आईजी को ज्ञापन

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE15,2020।10 जून 2020 को सिद्धार्थ शर्मा के साथ हुई मारपीट के बाद उसकी मृत्यु में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल दोषियों को नामजद कर 7 दिन में उचित धाराओं में गिरफ्तार करने के लिए आज ब्राह्मण कल्याण परिषद ने आईजी रवि दत्त गौड़ को सौंपा ज्ञापन।
 
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
 
मंगलपुर स्थित महिला थाना के पीछे शनि मंदिर के पास 10 तारीख को सिद्धार्थ शर्मा और उसका मामा नीरज शर्मा अपने तीन साथियों के साथ दर्शन करने के लिए गए थे सिद्धार्थ शर्मा के मामा के कथनानुसार दर्शन करने के उपरांत उसका मामा नीरज तो कार में जा बैठा। इस बीच सिद्धार्थ, अंकित सुमन, धीरज नरवाल, ओर नीरज नरवाल के साथ पास की दुकान पर पानी की बोतल लेने के लिए गए तभी हमलावरों ने अचानक एकराय होकर जान से मारने की नियत से सिद्धार्थ के ऊपर तलवार ओर सरिये से हमला  कर दिया। जिससे सिद्धार्थ को गंभीर चोटें आई और 11 तारीख को उसकी मृत्यु हो गई।
 
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE
 
प्रमुख आरोपी भीम, राकेश सरसिया, चेतन, नितेश, मोनू, अंकित, रवि, गोलू मीणा एवं अन्य अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कि हैं। ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी ने बताया कि यदि मुल्जिमों को 7 दिन में गिरफ्तार कर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नही किया तो ब्राह्मण कल्याण परिषद कोटा शहर में उग्र आंदोलन करेगा। 

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment