KOTATIMES JUNE18,2020। जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव से इलाज के बाद स्वस्थ होने पर 8 जनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 581 नागरिक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जिनमेें 507 कोटा जिले के है।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि गुरुवार को 8 कोरोना के रोगी नेगेटिव होने पर डिस्चार्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक 581 कोरोना रोगियों को स्वस्थ किया जाकर डिस्चार्ज किया गया है। गुरूवार को 7 कोटा जिले के नागरिक व बारां जिले के एक नागरिक को डिस्चार्ज किया गया।
दो पॉजिटिव मिले-
प्राचार्य डॉ. सरदाना ने बताया कि गुरूवार को आए 2 पॉजिटिव में 49 वर्षीय पुरुष निवासी विज्ञान नगर, 44 वर्षीय पुरुष निवासी महावीर नगर-द्वितीय जो तीन दिन पहले जयपुर में पॉजिटिव पाए गए थे, उन्हें भी कोटा में शामिल किया गया है। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 551 हो गये हैं।
वाही
एमबीएस अस्पताल मे भर्ती केसर बाग़ निवासी 40 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
बुधवार को 1 नया कोरोना पॉजिटिव आया
जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का 1 नया केस सामने आया है। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 549 हो गये हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि बुधवार को आए पॉजिटिव में 65 वर्षीय पुरुष निवासी गोरधनपुरा शामिल है।
कोटा में 1 दिन में 5 मौतें
कोटा में एक ही दिन में पाँच मौते होने का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के अधिक्षक डॉक्टर सी.एस सुशिल ने बताया की बजरंग नगर निवासी 87 वर्षीय बुजुर्ग, रेलवे कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय महिला, कैथून निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी। इनमें बजरंग नगर निवासी बुजुर्ग को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज था। रेलवे कॉलोनी निवासी महिला को दिल की बीमारी थी। कैथून निवासी बुजुर्गों को न्युमोनिया और डायबिटीज था। जबकि एमबीएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बोरखेड़ा निवासी की मौत वेंटीलेटर का प्लग हटाकर कूलर का प्लग लगाने से हुई थी। उसकी डेड बॉडी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया ओर रिपोर्ट नेगेटिव आई।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना जवाहर नगर में स्थित मकान नम्बर नर्सरी ब्लॉक सी 14/1 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- बी.के. मित्तल एडवोकेट के मकान से देवांशी अस्पताल के कोने तक आधा रोड के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 30 जून को प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई-
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में लागू कर्फ्यू की अवधि को 30 जून प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया है। यह आदेश बरड़ा बस्ती और न्यू चौथमाता मंदिर के पास बरड़ा बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र पर लागू होंगे।
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से गुरूवार 18 जून से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.न. 1-फ-19 दादाबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- शिवपार्क मं.न. 1-प-26 शुक्ला का मकान , मं.न. 2-भ-40 दादाबाडी की गली, महिला गृह उद्योग की गली एवं मं.न. 1-ब-1 महेन्द्र कुमार मंगल के मकान की गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना गुमानपुरा के तीन क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना गुमानपुरा में स्थित मोतिया बाई की गली छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- लियाकत भाई के मकान से मोहम्मद रफीक के मकान तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित जैन मंदिर के सामने छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र-निरंजन गुप्ता के मकान से केलास पालीवाल का मकान जैन मंदिर के सामनें के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना गुमानपुरा में स्थित एक मिनार की मस्जिद के सामने की गली, रामचन्द्रपुरा, छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- दिलसेर के मकान से आशीफ के मकान तक के क्षेत्र में 7 मकानो में लगभग 50 की जनसंख्या निवासरत है, तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना कोतवाली क्षेत्र के बजाजखाना क्षेत्र जिसका डी-एरिया रामसिंह चाय वाले की दुकान, चूडी वालों की गली के मुहाने से लेकर बजाजखाना मुख्य बाजार होते हुए आशीर्वाद टैक्सटाईल नीलगरों की गली तक का क्षेत्र, नीलगरों की गली से लेकर तेलियों की चौकडी होते हुए शाहिद जलेबी वाले के मकान तक, शाहिद के मकान से लेकर सुल्तान आयरन तक, सुल्तान आयरन से भिसाईजियों की मस्जिद के पास से होते हुए रामसिंह चाय वाले की दुकान के दक्षिण दिशा का क्षेत्र जिसमें नारायण पान वालों की गली जिनगरों की गली का सम्पूर्ण रिहायसी क्षेत्र आता है, से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना कैथूनीपोल के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना कैथूनीपोल क्षेत्र में स्थित 27/17 बिट्ठल नाथ जी का मंदिर, रेतवाली बरनापाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के जीन्नातों की मस्जिद से काटाघर को जाने वाला रास्ता, अमरलाल नन्दलाल किराना की दुकान से नीलकण्ठ को जाने वाला रास्ता, श्रृंगी फ्लोर मील की गली से टिप्टा जाने वाला रास्ता, वन्दना पब्लिक स्कूल की गली बरनापाडा रेतवाली, पुष्पेन्द्र ज्वैर्ल्स की गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना विज्ञान नगर क्षेत्र में स्थित 6-आई-40 विस्तार योजना विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के राकेश माखीजा के मकान नं 6-आई-41 विस्तार योजाना से अब्दुल कलाम के मकान न. 6-आई-8 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक व इससे पूर्व में सामने के मुख्य रोड, इमाम चौक व इसकी परिधि मे आने वाली डकनिया रोड, अब्दुल कलाम के मकान न. 6-आई-8 से शहजाद भाई के म.न. 6-आई-1 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक, शहजाद भाई के म.न. 6-आई-1 विस्तार योजना विज्ञान नगर से सलाम का मकान नं 6 आई-48 विस्तार योजना विज्ञान नगर तक व इसके सामने की मुख्य रोड तथा मकान नं 6-आई-41 विस्तार योजाना से मं.न. 6-आई-48 विस्तार योजना विज्ञान नगर के उत्तर में स्थित सैफ्टी टेंक के पास लगता हुआ क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना अनन्तपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में स्थित मं.न. एफ-92, मं.न. जी-68, मं.न. जी-40 सुभाष नगर, बॉम्बे योजना के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के सुभाष नगर बॉम्बे योजना स्थित मकान नं. जी-75 से जी-101 तक की पूरी गली, सुभाष नगर बॉम्बे योजना स्थित मकान नं. जी-35 से जी-43 तक की पूरी गली तक के क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है।
पोक्सो एक्ट में वांछित मुल्जिम व एक स्थायी वारंटी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] रेड से ऑरेंज जोन मे आया कोटा, 500 मरीज अस्… […]