KOTATIMES JUNE 24,2020।सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि बुधवार को शोपिंग सेंटर चौपाटी बाजार स्थित अग्रवाल फ्रूट जूस सेंटर पर कार्यरत एक कार्मिक के कोराना पॉजिटिव मिलने पर गुरूवार को सीएमएचओ कार्यालय की सेंपल कलेक्शन टीम वहां जाकर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सेंपल कलेक्ट करेगी। जो कोई भी व्यक्ति उस ज्यूस सेंटर पर गया हो और उस कार्मिक के संपर्क में आया हो तो वह सुबह वहां जाकर अपना सेंपल दे सकता है। इस बाबत जूस सेंटर पर सैंपलिंग करवाने संबधी नोटिस भी चस्पा किया गया है। साथ ही वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुमानपुरा थाना एसएचओ को भी पत्र लिखा गया है। बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ घनश्याम मीणा ने वहां जाकर मौका मुआयना भी किया।
प्रेस विज्ञाप्ति इस मेल आईडी पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
what app करे-8690379126
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
Join Us on Faebook:CLICK HERE
जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 10 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 576 हो गए हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि बुधवार को आए पॉजिटिव में 17 एवं 19 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय महिला निवासी कोटड़ी, 29 वर्षीय पुरुष निवासी महावीर नगर विस्तार, 30 वर्षीय महिला निवासी गोविन्द नगर, 65 वर्षीय महिला निवासी आर.के.पुरम, 40 वर्षीय पुरुष निवासी शॉपिंग सेन्टर, 36 वर्षीय पुरुष निवासी भीमगंजमण्डी, 10 वर्षीय बालक निवासी डडवाड़ा जंक्शन और 78 वर्षीय पुरुष निवासी रंगपुर रोड शामिल है।
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।
थाना विज्ञान नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना विज्ञान नगर में स्थित मकान नम्बर 3-ग-38 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर 3-घ-42 से मकान नम्बर 3-घ-17 विज्ञान नगर तक व मकान नम्बर 3-ग-27 से मकान नम्बर 3-ग-52 विज्ञान नगर के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया-
थाना गुमानपुरा में स्थित मांगीलाल कामरेट की गली, रामचन्द्रपुरा छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- गुलाबचन्द बैरवा के मकान से जगदीश मोईल के मकान व मांगीलाल कामरेट की गली तक के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना नयापुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना नयापुरा में स्थित बीजासन माताजी की गली, मुक्तिमार्ग, नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मुक्तिमार्ग मुख्य मार्ग से बीजासन माताजी मंदिर एवं बीजासन माताजी मंदिर से मोर्डन एग्रीकल्चर गोदाम तक के क्षेत्र से 23 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना जवाहर नगर के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना जवाहर नगर में स्थित मकान नम्बर ए-388 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मकान नम्बर ए-378 भंवरलाल विश्नोई से मकान नम्बर ए-391 तलवण्डी बी.एस.शर्मा तक और मकान नम्बर ए-392 भूरालाल अग्रवाल से मकान नम्बर ए-405 अजीत सिंह तक के क्षेत्र से 24 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
थाना कोतवाली में स्थित सरोवर रोड, जैन दिवाकर के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- समता भवन से लेकर सरोवर रोड होते हुए के.ई.डी.एल. के ऑफिस तक के क्षेत्र को जिसमें सरोवर रोड के पश्चिम दिशा का क्षेत्र शामिल है, से 23 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।
Read More:
हेडकोंस्टेबल को टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार व कार भी जब्त
सांप के काटने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर घायल
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
पानी का बिल कम करने के लिए मांगी रिश्वत, एसीबी ने धरा
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
परिजनों ने कूलर चलाने के लिए हटाया वेंटिलेटर का प्लग, मरीज की मौत
टीलेश्वर महादेव मंदिर के गेट को गिराने का वीडियो हुआ वायरल
स्वच्छ भारत मिशन का नहीं दिख रहा असर, कॉलोनी में फैली गंदगी से पनप रही हैं बीमारियां - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] बुधवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव आए, चौपाट… […]