...

नगर निगम चुनाव के लिए ईवीएम का रेंडमाईजेशन सभी प्रत्याशियोंके समक्ष टैगोर सभागार में किया गया

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 23, 2020। नगर निगम आम चुनाव में मतदान दिवस पर काम ली जाने वाली ईवीएम का प्रथम रेंडमाईजेशन शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर शहर व कोटा दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी आरडी मीणा द्वारा सभी प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं के समक्ष टैगोर सभागार में किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

ईवीएम रैंडमाइजेशन क्या है

EVM का उपयोग करने से पहले दो-चरण की रैंडमाइजेशन प्रक्रिया में सावधानी बरती जाती है।

पहला चरण-यह सुनिश्चित करना है कि किसी प्रत्याक्षी को पहले से पता न चले कि कौन से ईवीएम किसी निर्वाचन क्षेत्र / मतदान केंद्र को आवंटित किए जाएंगे।

इसके लिए, एक जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र के सभी ईवीएम के सीरियल नंबर सूचीबद्ध किये जाते है । किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम को पहले स्तर के रैंडमाइजेशन के रूप में जाना जाने वाली कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से यादृच्छिक रूप से चुना जाता है।

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दूसरे स्तर का रैंडमाइजेशन बाद में किसी दिए गए मतदान केंद्र पर ईवीएम का चयन करता है।

क्या ईवीएम में किसी भी पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में करने के लिए प्रोग्रामिंग के द्वारा छेड़छाड़ की जा सकती है-

किसी विशेष उम्मीदवार को वोट ट्रांसफर करने के लिए, ईवीएम प्रोग्रामिंग के लिए यह आवश्यक है कि वह पसंदीदा उम्मीदवार के सीरियल नंबर की पहचान करे। अब, जिस क्रम में उम्मीदवार बैलेट पेपर पर दिखाई देते हैं, वह दाखिल किए गए नामांकन पर निर्भर करता है और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची वास्तव में तैयार होने से पहले इसकी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। तो, अत्यधिक अनुचित है

कोटा नगर निगम चुनाव-अंतिम दिवस तक दोनों निगम क्षेत्रों में 83 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिये

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाईन रेंडमाइजेशन में बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का नगर निगम क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन पूरा किया गया। कोटा उत्तर के 70 वार्डों में 555 मतदान केन्द्रों के लिए 633 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट तथा कोटा दक्षिण के 28 वार्डो में 622 मतदान केन्द्रों के लिए 710 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट का रेंडमाइजेशन किया गया।

Om rathore ward 68

कोटा नगर निगम चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्तिथ रहने वाले 136 कार्मिको को नोटिस जारी किया

निगम चुनावों में वाहन व लाउडस्पीकर के उपयोग की गाईडलाईन जारी

एमपी से लगती सीमा  में 3 नवम्बर 2020 को सवैतनिक अवकाश रहेगा
मध्यप्रदेश के पंजीकृत मतदाताओं को मिलेगी सुविधा

श्रम आयुक्त राजस्थान प्रतीक झाझड़िया ने मध्यप्रदेश राज्य से लगते हुए राजस्थान राज्य में स्थित निजी औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य सभी प्रकार के स्थापन के नियोजकों को निर्देशित किया है कि वे उनके संस्थान में कार्यरत सभी व्यक्तियों को, जिनमें आकस्मिक कामगार भी शामिल हैं, जो मध्यप्रदेश राज्य के पंजीकृत मतदाता हैं, और जहां मतदान हो रहा है, उन्हें मतदान दिवस 3 नवम्बर 2020 को सवैतनिक अवकाश प्रदान करें ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

मण्डाना हाईवे डकेती का खुलासा

 
नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने नगर निगम चुनाव कार्य के लिए निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए निर्देश प्रदान किए हैं।
आदेशानुसार संबंधित निर्वाचन अधिकारी 24 अक्टूबर 2020 को संग्रहण स्थल पर निर्धारित स्ट्रांग रुम में ईवीएम को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सील करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। नगर निगम कोटा उत्तर की मतगणना 3 नवम्बर 2020 को कॉमर्स कॉलेज में और नगर निगम कोटा दक्षिण की मतगणना 3 नवम्बर 2020 को जेडीबी कॉलेज में की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की उपस्थित में स्ट्रॉंग रुम खुलवाना एवं मतगणना कार्य करवाकर कंट्रोल यूनिट में से एसडीएमएम निकालकर उपलब्ध पीवीसी बॉक्स में सील किया जाकर बक्सों में रखवाकर जिला कोष कार्यालय में जमा करवाया जाएगा। मुख्य रिटर्निंग अधिकारी इस कार्यवाही का समन्वय करेंगे।
आदेशानुसार मतगणना पश्चात समस्त निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने वार्ड के निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र जारी करेंगे। मुख्य रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक निर्वाचन अधिकारी को मशीनों की तैयारी, सीलिंग आदि के कार्य के लिए अनुभवी 10 कार्मिकों का स्टॉफ उपलब्ध कराएंगे। चुनाव कार्यालय, वाहन के उपयोग एवं वाहन पर माइक के उपयोग आदि स्वीकृतियां संबंधित निर्वाचन अधिकारियों के स्तर से अपने-अपने वार्ड के लिए जारी की जाएगी। केवल माइक की स्वीकृति मुख्य रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी।