...

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 13, 2020। कोरोना काल मे कोटा सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर की कार्यशैली से खफा होकर शहर के एक दर्जन से ज्यादा चिकित्सा प्रभारी/अधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को मेमोरेंडम लिखकर कोटा में नया सीएमएचओ लगाने की मांग की है। जो सबको साथ लेकर चले, सब से समन्वय स्थापित कर, साथी चिकित्सकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें! चिकित्सा मंत्री के नाम लिखा गया पीड़ित चिकित्सकों का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र के वायरल होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मेमोरेंडम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी ने चुप्पी साध ली है। कोई भी बोलने को तैयार नही है।

भारतीय मूल के फेसबुक इंजीनियर ने छोड़ी नौकरी, लगाया नफरत फैलाने का आरोप

13 लाख 85 हजार रूपये सहित एक दर्जन जुंआरी गिरफ्तार

शिकायतों की भरमार
चिकित्सा मंत्री के नाम लिखे गए मेमोरेंडम में शहर के 18 यूपीएचसी/एमओआईसी प्रभारी/अधिकारियों के दस्तखत हैं। पत्र में चिकित्सको ने अपनी पीड़ा के साथ साथ, सीएमएचओ के खिलाफ शिकायतों की भरमार की है।
1. कोटा सीएमएचओ की अनियोजित कार्यशैली से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है।
2. सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक आउटडोर संभालने के साथ-साथ प्रत्येक संस्थान को अपने कार्यक्षेत्र वाले सभी बिना लक्षण वाले कोविड रोगियों को तुरंत दवा उपलब्ध करवाना तथा 14 दिन तक संपर्क रखने जैसा कार्य संस्था प्रभारी के जिम्मे किया हुआ है, जिससे चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। संस्था प्रभारी चिकित्सकों का कार्य दवा वितरक मात्र होकर रह गया है।
3. संस्था प्रभारी चिकित्सकों के निजी मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए जाने से हमारे पास दिन-रात फोन आने से हमारी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।
4. घर पर रहने वाले होम आइसोलेटेड मरीज कि यदि दुर्योग से मृत्यु हो जाए तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सक की होगी, ऐसा धमकी भरा आदेश सीएमएचओ ने जारी किया है।
5. 11 लाख से अधिक की आबादी वाले कोटा शहर में बिना लक्षण वाले मरीजों से आइसोलेशन हेतु मात्र 149 बिस्तर का डेडीकेटेड केयर सेंटर बनाया है, जहां औसतन 90 से 100 मरीज भर्ती रहते हैं. शेष सभी घरों में आइसोलेटेड हैं। यह मरीज स्वच्छंद घूमते हैं तथा उन पर कोई रोक टोक नहीं।

JEE MAINS 2020 : 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले 24 विधार्थियों में से 4 राजस्थान से

केरल में एम्बुलेंस चालक ने कोरोना मरीज का किया बलात्कार

Read more:

मध्य प्रदेश में पिता ने अपने बेटे को एग्जाम सेंटर पर ले जाने के लिए 105 किमी का सफ़र साइकिल से तय किया

कर्ज मांगने वालो से परेशान होकर युवक ने जहर खाया

मेडिकल कॉलेज में सुविधा विस्तार के लिए मिले 6 करेाड़

सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला

 

 

Leave a Comment

Post Comment