KOTATIMES SEPTEMBER 24, 2020। जीआरपी थाने में फैसला सुधा जब्त सामानों की नीलामी 25 सितम्बर को अपरान्ह 2.30 बजे थाना परिसर में की जायेगी जिसमें इच्छुक बोलीदाता भाग ले सकेंगे।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि रेलवे कोर्ट एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा शहर के आदेश की पालना में थाना द्वारा जप्त किए गए सामान की नीलामी समिति के समक्ष की जाएगी जिसमें कोई भी बोलीदाता भाग ले सकेंगे।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितम्बर
https://www.kotatimes.in/education/last-date-for-offline-application-in-government-polytechnic-college-is-28-september/
चम्बल में तीस किलोमीटर तक क्रूज चलाने को तैयार शिपिंग मंत्रालय
इन सामानों की होगी नीलामी
उन्होंने बताया कि नीलामी किए जाने वाले सामान में रैग्जीन बैग जिसमें सील सुधा चांदी जैसी धातु के जेवरात, एक बैग जिसमें घरेलू सामान तथा जेवरात शामिल है। इसी प्रकार जप्त किए हुए, पंखे एक बैग में पर्स, जेवरात, सामान व कपड़े तथा सोने की अंगूठी, घड़ी, कपड़े आदि नीलाम किए जाऐंगे।
Read more: