KOTATIMES AUGUST 26, 2020। उपखण्ड प्रशासन कनवास की ओर से वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं राज्य सरकार के द्वारा महामारी की रोकथाम हेतु जारी निर्देर्शों की पालना हेतु कनवास एसडीएम राजेश डागा द्वारा स्वयं कनवास कस्बे में जाकर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिग की अवहेलना करने पर 15 लोगों को 3700 रूपये का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया।
उनके द्वारा बताया गया कि आज कनवास कस्बे में बिना मास्क पहने हुये 10 लोगों पर 2 हजार रुपए 2 व्यक्तियों पर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने पर 200 रूपये व 3 दुकानदारों द्वारा बिना मास्क पहने हुये वस्तुओे का विक्रय करने पर 1500 रूप्ये का जुर्माना लगाकार दण्डित किया गया।
इसके अतिरिक्त कनवास कस्बे में स्थित अब्दुल रब के प्राईवेट क्लिनिंक को उनके द्वारा मेडिकल विभाग से कोई अनुज्ञापत्र या दस्तावेज के अभाव में मौके पर ही क्लिनिक सीज किया गया। मौके पर उनके सहयोग में कनवास तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीएम के कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश मीना, तहसील के कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह, विजय मीना व सहायक कर्मचारी ईसरार खान मौजूद रहे।
उनके द्वारा ग्रामीणों को हिदायत दी गयी कि कोरोना महामारी का प्रकोप उपखण्ड क्षेत्र कनवास में भी आ चूका है, जिससे अब उन्हे अत्याधिक सावधानियां बर्तने की आवश्यकता है, प्रशासन द्वारा भी इसकी रोकथाम हेतु प्रयासरत है, राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी हेतु जारी निर्देशों की अवहे्लना करने वालों पर भी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इस प्रकार उपखण्ड प्रशासन कनवास की ओर से एसडीएम राजेश डागा द्वारा कोविड-19 के तहत जारी एडवाईजरी की अवहेलना करने वाले 139 व्यक्तियों पर 22900 रूपये का जुर्माना लगाकर दण्डित किया जा चूका है।
कोटा में कोरोना के तीन की मौत, 30 नए मरीज मिले - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]